दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन : दर्शकों पर चला तापसी के 'थप्पड़' का जादू, कमाए इतने करोड़ - taapsee pannu

तापसी पन्नू की फिल्म 'थप्पड़' का फर्स्ट डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ चुका है. फिल्म की कहानी बेहतरीन होने के बावजूद भी फिल्म ने 3.07 करोड़ की कमाई की.

thappad, thappad first day box office collection, taapsee pannu thappad first day box office collection, taapsee pannu, thappad first day collection
दर्शकों पर चला तापसी के 'थप्पड़' का जादू, कमाए इतने करोड़

By

Published : Feb 29, 2020, 11:52 AM IST

Updated : Mar 2, 2020, 10:53 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू की फिल्म 'थप्पड़' बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है. घरेलू हिंसा पर आधारित इस फिल्म को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं.

फिल्म का फर्स्ट डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी सामने आ गया है.

फिल्म समीक्षक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्वीटर हैंडल पर फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को साझा किया है.

फिल्म ने पहले दिन 3.07 करोड़ रूपये की कमाई की.

घरेलू हिंसा की शिकार महिलाओं पर बनी इस फिल्म का फैंस को बड़ी ही बेसब्री से इंतजार था. फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही दर्शकों में तापसी की 'थप्पड़' को लेकर एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई थी. वहीं, फिल्म की कहानी बेहतरीन होने के बावजूद भी पहले दिन 'थप्पड़' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई.

लेकिन 'थप्पड़' को फिल्म समीक्षक काफी पसंद कर रहे हैं.

वहीं, फिल्म की कहानी की बात करें, तो यह फिल्म अमृता (तापसी पन्‍नू और उनके पति विक्रम (पावेल गुलाटी) की जिंदगी पर आधारित है. जहां, अमृता एक गृहणी हैं, वहीं, विक्रम एक कंपनी में अच्छे पद पर कार्यरत हैं. लेकिन इन दोनों की जिंदगी में बदलाव तब आता है, जब एक पार्टी के दौरान विक्रम, अमृता को सबसे सामने एक 'थप्पड़' मार देता हैं.

इस हादसे से अमृता का आत्‍म-सम्‍मान चोटिल हो जाता है. वह कुछ नहीं बोलती पर विक्रम को भी अपनी गलती का एहसास नहीं होता है. इसके बाद अमृता विक्रम से तलाक लेने के लिए कोर्ट में अर्जी डालती हैं.

फिल्म में तापसी के अलावा पवैल गुलाटी, दिया मिर्जा, रत्ना पाठक, तन्वी आजमी, कुमुद मिश्रा और मानव कौल भी अहम किरदार निभा रहे हैं.

Last Updated : Mar 2, 2020, 10:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details