मुंबईः कंगना रनौत की 'थलाइवी' को लेकर पिछले कुछ दिनों से सीधे ओटीटी रिलीज की रिपोर्ट्स आ रही थीं, उन सभी को गलत बताते हुए फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर जानकारी दी कि फिल्म पहले सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
सोमवार को किए गए ट्वीट में क्रिटिक लिखते हैं, 'महत्वपूर्ण... #थलाइवी- #जयललिता की बायोपिक की ओटीटी रिलीज की खबर गलत है... पहले थिएटर में रिलीज होगी... उसके बाद डिजिटल पर... #थलाइवी में #कंगनारनौत स्टार हैं.'
कुछ दिनों से ऐसी न्यूज सोशल मीडिया पर चल रही थी कि फिल्म को वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो को बेच दिया गया है.