मुंबई : गीतकार मनोज मुंतशिर ने बाहरी लोगों को बॉलीवुड से दूर रखने के लिए षड्यंत्र को लेकर अपने विचार व्यक्त किए हैं.
मुंतशिर, जिन्होंने पिछले साल 'केसरी' फिल्म में शानदार गीत 'तेरी मिट्टी' की रचना की थी, उनका मानना है कि कई और प्रतिभाशाली लोगों को मुंबई में आना चाहिए और फिल्म उद्योग में अपनी किस्मत आजमानी चाहिए और उन्हें भाई-भतीजावाद के खतरे से भयभीत नहीं होना चाहिए. उन्होंने अपनी राय व्यक्त करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया.
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "छोटे शहरों में रहने वाले साथियों, आप नेपोटिज्म से डर के घर बैठ गए तो वंशवाद की जीत और प्रतिभा की हार हो जाएगी. टिकट कटाइए, मुंबई आइए. आप में हुनर और हिम्मत है तो नेपोटिज्म आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकता. इस अफवाह से बचिए की बाहरवाले यहां सफल नहीं होते. ये आपको बाहर रखने का षड्यंत्र है."