दिल्ली

delhi

By

Published : Jun 18, 2020, 9:35 AM IST

ETV Bharat / sitara

रफी के गानों पर तेलंगाना पुलिस दे रही रंगरूटों को प्रशिक्षण

तेलंगाना राज्य स्पेशल पुलिस के असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद रफी रंगरूटों को ट्रेनिंग देने के लिए अपने हमनाम ग्रेट मोहम्मद रफी साहब के गानों का इस्तेमाल करते हैं.

mohammad rafi, telangana police, ETVbharat
रफी के गानों से तेलंगाना पुलिस दे रही रंगरूटों को प्रशिक्षण

हैदराबाद: पुलिस बल में भर्ती रंगरूटों को प्रशिक्षण देना यों तो 'बोरिंग' होता है, लेकिन तेलंगाना में एक पुलिस अधिकारी ने यह साबित किया है कि इसे मनोरंजक भी बनाया जा सकता है.

तेलंगाना राज्य स्पेशल पुलिस में असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद रफी रंगरूटों को प्रशिक्षण देते समय अपने हमनाम मशहूर गायक मोहम्मद रफी के गाए गीतों पर ड्रिल प्रैक्टिस करवाते हैं.

उनकी इस मनोरंजक शैली से युवा रंगरूटों में ऊर्जा का संचार होता है.

पढ़ें- 'गुलाबो सिताबो' के गाने 'बुढ़ऊ' को अपनी आवाज से सजाने वाले सिंगर बॉबी कैश की ईटीवी भारत से खास मुलाकात

रफी के संगीतमय मनोरंजक प्रशिक्षण का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह रफी के यादगार नगमा 'ढल गया दिन' गाते हुए उसी धुन पर रंगरूटों को ड्रिल प्रैक्टिस कराते नजर आ रहे हैं.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details