हैदराबाद : अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म 'झुंड' शुक्रवार (4 मार्च) को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म रिलीज से पहले ही खूब सुर्खियों में थी. गौरतलब है कि साउथ फिल्ममेकर नंदी चिन्नी कुमार ने फिल्म 'झुंड' के खिलाफ कॉपीराइट उल्लंघन का केस दर्ज कराया था. फिल्मेकर ने समझौता होने के बाद भी फिल्म पर रोक लगाने की मांग की थी. इधर, शुक्रवार को तेलंगाना कोर्ट ने नंदी की याचिका खारिज कर उन पर 10 लाख रुपये का जुर्माना ठोका है.
फिल्मेकर ने अपनी याचिका में दावा किया था कि उनके साथ हुए समझौते में धोखा हुआ था, इसलिए फिल्म की रिलीज पर रोक लगनी चाहिए. तेलंगाना की रंगा रेड्डी कोर्ट ने फिल्ममेकर नंदी की याचिका खारिज कर उनपर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. बताया जा रहा है कि जुर्माने की यह राशि पीएम केयर फंड में जमा की जाएगी.
जानें पूरा मामला
गौरतलब है कि साउथ फिल्ममेकर नंदी चिन्नी कुमार ने आज से दो साल पहले फिल्म 'झुंड' पर कॉपीराइट उल्लघंन का आरोप मढ़ा था. फिल्म बीते साल ओटीटी पर रिलीज होनी थी, लेकिन फिल्म के कानूनी पचड़े में फंसने के बाद कोर्ट ने इसकी रिलीज पर रोक लगा दी थी. वहीं, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीते साल दोनों पक्षों में 1.3 करोड़ रुपये में मामला निपट गया था, लेकिन नंदी कुमार ने हाल ही में खुद के साथ धोखाधड़ी की बात कहते हुए याचिका डाली थी.