दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अर्जुन व रकुलप्रीत के म्यूजिक वीडियो का टीजर हुआ आउट - Arjun Kapoor music video teaser

अर्जुन कपूर और रकुल प्रीत सिंह जल्द ही एक म्यूजिक वीडियो में साथ नजर आने वाले हैं. म्यूजिक वीडियो का नाम दिल है दीवाना जो कि 17 अप्रैल को रिलीज होगा. म्यूजिक वीडियो का आज टीजर रिलीज किया गया है.

Teaser of music video Dil Hai Deewana of Arjun and Rakulpreet out
अर्जुन व रकुलप्रीत के म्यूजिक वीडियो का टीजर हुआ आउट

By

Published : Apr 15, 2021, 4:08 PM IST

हैदराबाद :अभिनेता अर्जुन कपूर और रकुल प्रीत सिंह जल्द ही एक म्यूजिक वीडियो में साथ नजर आने वाले हैं. म्यूजिक वीडियो का नाम दिल है दीवाना जो कि 17 अप्रैल को रिलीज होगा. म्यूजिक वीडियो का आज टीजर रिलीज किया गया है.

पढ़ें : आयुष्मान और रकुल प्रीत ने शुरू की 'डॉक्टर जी' की शूटिंग

अर्जुन कपूर ने म्यूजिक वीडियो के टीजर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. अभिनेता ने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा,'एक लव स्टोरी जो मस्ती से भरी हुई है. टीजर आउट हो गया है. गाना 17 अप्रैल 2021 को रिलीज होगा.

पढ़ें : अर्जुन कपूर ने फिल्म 'MUDDY' का मोस्ट अवेटेड टीजर किया रिलीज

बता दें कि 'दिल है दीवाना' को दर्शन रावल और जारा खान ने गाया है. गाने के बोल शब्बीर अहमद ने लिखे हैं, राधिका राव और विनय सप्रू ने म्यूजिक वीडियो का निर्देशन किया है.

टीजर देख कर लगा रहा है कि म्यूजिक वीडियो में अर्जुन का डबल रोल है और वह गुड और बैड दोनों रोल निभा रहे हैं वहीं रकुलप्रीत बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details