नई दिल्लीः बॉलीवुड अभनेत्री तापसी पन्नू स्टारर आगामी सोशल-ड्रामा फिल्म 'थप्पड़' की टीम ने ऑन-स्क्रीन जेंडर हिंसा के खिलाफ कैंपेंन चलाया.
साझा की गई शॉर्ट फिल्म में, तापसी जेंडर हिंसा वाले सीन्स के लिए डिस्क्लेमर की मांग कर रही हैं, ठीक वैसे ही जैसे कि धुम्रपान या जानवरों के खिलाफ हिंसा के लिए फिल्म के शुरू में और सीन्स के साथ डिस्क्लेमर दिया जाता है.
महिला अधिकार संगठन 'ब्रेकथ्रू' द्वारा चलाए गए इस कैपेंन का मकसद बिना डिस्क्लेमर के ही फिल्म में जेंडर हिंसा को दिखाने के तरीके और नजरिए को बदलना है.
फिल्म का ट्रेलर महीने की शुरूआत में रिलीज हुआ है, जिसे सोशल मीडिया पर काफी लोगों ने पसंद किया. अनुभव सिन्हा की फिल्म में घरेलू हिंसा जैसे मुद्दे को मुख्य रूप से उठाया गया है.
पढ़ें- स्मृति ईरानी को 'थप्पड़' दिखाने के लिए उत्साहित हैं तापसी पन्नू