दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कंगना ने सरकार से किया अनुरोध, करण जौहर से वापस लिया जाए 'पद्मश्री' - कंगना रनौत गुंजन सक्सेना करण जौहर सेना अपमान

बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत ने एक बार फिर फिल्ममेकर करण जौहर पर हमला करते हुए सरकार से करण का पद्मश्री अवॉर्ड वापस लेने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि फिल्म 'गुंजन सक्सेनाः द कारगिल गर्ल' के जरिए करण जौहर ने हमारी सेना का अपमान किया है.

Team Kangana KJo's Padma Shri take back
Team Kangana KJo's Padma Shri take back

By

Published : Aug 18, 2020, 7:28 PM IST

मुंबई: अभिनेत्री कंगना रनौत ने मंगलवार को सरकार से फिल्म निर्माता करण जौहर को मिला पद्मश्री सम्मान वापस लेने का अनुरोध किया.

अभिनेत्री ने अपने सत्यापित अकाउंट पर करण जौहर के नए प्रोजेक्ट 'गुंजन सक्सेना : द कारगिल गर्ल' से संबंधित पोस्ट को फिर से साझा किया.

कंगना की टीम ने ट्विटर पर लिखा, "मैं केजेओ की पद्मश्री वापस लेने के लिए भारत सरकार से अनुरोध करती हूं, उसने मुझे खुले तौर पर डराया और मुझे एक अंतर्राष्ट्रीय मंच पर उद्योग छोड़ने के लिए कहा, सुशांत के करियर को बर्बाद करने की साजिश रची, उन्होंने उरी लड़ाई में पाकिस्तान का समर्थन किया और अब हमारी सेना के खिलाफ एंटीनेशनल फिल्म बनाई है. इस लिए सरकार की तरफ से दिया गया पद्मश्री उनसे वापस ले लिया जाए."

कंगना ने ये ट्वीट जिस ट्वीट के रिप्लाई में लिखा है उसमें कहा गया कि उधमपुर एयरफोर्स बेस में फ्लाइट लेफ्टिनेंट श्रीविद्या राजन गुंजन सक्सेना की कोर्स-मेट थी. उन्होंने बताया कि वह कारगिल की उड़ान भरने वाली पहली महिला थी न कि गुंजन. वह पुष्टि करती है कि हाथ-कुश्ती के दृश्य पूरी तरह झूठ हैं. वह दावा करती है कि फिल्म गुंजन सक्सेना में तथ्यों को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है.

बता दें कि एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की फिल्म 'गुंजन सक्सेना- द करगिल गर्ल' स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 12 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है.

फिल्म 'गुंजन सक्सेना : द कारगिल गर्ल' पहली भारतीय वायुसेना की महिला पायलट गुंजन सक्सेना पर आधारित है, जो 1999 के कारगिल युद्ध का हिस्सा थीं.

करण जोहर की धर्मा प्रोडक्शंस के तले बनी फिल्म भारतीय वायु सेना और उनके अधिकारियों के चित्रण को लेकर पिछले कुछ दिनों से बहस का विषय बनी हुई है.

सोशल मीडिया पर करण जौहर को फिल्म में जेंडर बायस दिखाने का आरोप लगाकर ट्रोल किया जा रहा है.

हाल ही में अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी एक कविता के माध्यम से फिल्म निर्माता करण जौहर और उनकी फिल्म गुंजन सक्सेना पर कटाक्ष किया था.

इनपुट-आईएएनएस

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details