दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

"83" की शूटिंग के लिए इंग्लैंड रवाना हुई पूरी टीम!... - मोहम्‍मद जीशान अयूब

रणवीर सिंह टीम 83 मोहम्‍मद जीशान अयूब, ताहिर राज भसीन और साहिल खट्टर सहित दूसरे स्टार के साथ इंग्लैंड के लिए रवाना हो गए हैं. इंग्लैंड में फिल्म 83 की फर्स्ट शेड्यूल की शूटिंग शूरु होने वाली है. फिल्म की पूरी टीम को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.

team '83' are the fun bunch of men in black as they head to England

By

Published : May 28, 2019, 1:10 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म '83' की शूटिंग में बिजी हैं. बीती रात अभिनेता फिल्म की पूरी टीम के साथ के शूटिंग के लिए इंगलैंड रवाना हुए. रणवीर सिंह, साकिब सलीम, ताहिर राज भसीन और साहिल खट्टर सहित फिल्म 83 की टीम को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.

जी हां...फिल्म 83 की पूरी टीम फर्स्ट शेड्यूल की शूटिंग के लिए इंग्लैंड के लिए रवाना हुए हैं. इस दौरान खास बात ये थी की पूरी टीम ऑल ब्लैक लुक में नजर आईं. सभी ने सूट-पैंट पहना हुआ था. रणवीर सिंह काफी मस्ती के मूड में दिखे. इस फिल्म में वीर सिंह के अलावा हार्डी संधू, साकिब सलीम, पंकज त्रिपाठी, चिराग पाटिल, ताहिर भासिन, एमी विर्क और साहिल खट्टर अहम भूमिकाओं में हैं.

team '83' are the fun bunch of men in black as they head to England
यह फिल्म कपिल देव के जीवन पर आधारित है. जिन्होंने 1983 में भारत को वर्ल्ड कप जिताया था. फिल्म में रणवीर कपिल देव का किरदार निभा रहे हैं. पिछले दिनों धर्मशाला में रणवीर सिंह ने कपिल देव से ट्रेनिंग भी ली हैं. जिसकी तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई. इस फिल्म की शूटिंग 100 दिन तक चलने जा रही है. फिल्म की शूटिंग के कुछ सीन्स लंदन और स्कॉटलैंड में भी शूट किए जाएंगे.इससे पहले रणवीर ने प्रैक्टिस सेशन की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की थी. इन फोटोज में रणवीर स्टार कास्ट के साथ मस्ती करते नजर आए थे. इस फिल्म को बजरंगी भाईजान के डायरेक्टर कबीर खान डायरेक्ट कर रहे हैं. वहीं इंटरव्यू में रणवीर ने फिल्म से जुड़ी कुछ जानकारी साझा करते हुए बताया कि पूरी टीम ने 8 महीनों से कड़ी मेहनत की है. अब पूरी टीम फाइनल शूटिंग के लिए तैयार है. आपको बता दें कि यह फिल्‍म सिनेमाघरों में 10 अप्रैल 2020 को रिलीज होगी.
team '83' are the fun bunch of men in black as they head to England

ABOUT THE AUTHOR

...view details