"83" की शूटिंग के लिए इंग्लैंड रवाना हुई पूरी टीम!... - मोहम्मद जीशान अयूब
रणवीर सिंह टीम 83 मोहम्मद जीशान अयूब, ताहिर राज भसीन और साहिल खट्टर सहित दूसरे स्टार के साथ इंग्लैंड के लिए रवाना हो गए हैं. इंग्लैंड में फिल्म 83 की फर्स्ट शेड्यूल की शूटिंग शूरु होने वाली है. फिल्म की पूरी टीम को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.
!["83" की शूटिंग के लिए इंग्लैंड रवाना हुई पूरी टीम!...](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3403152-784-3403152-1559026087295.jpg)
मुंबई : बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म '83' की शूटिंग में बिजी हैं. बीती रात अभिनेता फिल्म की पूरी टीम के साथ के शूटिंग के लिए इंगलैंड रवाना हुए. रणवीर सिंह, साकिब सलीम, ताहिर राज भसीन और साहिल खट्टर सहित फिल्म 83 की टीम को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.
जी हां...फिल्म 83 की पूरी टीम फर्स्ट शेड्यूल की शूटिंग के लिए इंग्लैंड के लिए रवाना हुए हैं. इस दौरान खास बात ये थी की पूरी टीम ऑल ब्लैक लुक में नजर आईं. सभी ने सूट-पैंट पहना हुआ था. रणवीर सिंह काफी मस्ती के मूड में दिखे. इस फिल्म में वीर सिंह के अलावा हार्डी संधू, साकिब सलीम, पंकज त्रिपाठी, चिराग पाटिल, ताहिर भासिन, एमी विर्क और साहिल खट्टर अहम भूमिकाओं में हैं.