दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

Teachers Day 2021: सलमान खान परीक्षा में ऐसे करते थे नकल, पिता ने खुद खोली थी पोल - suhail khan

हैप्पी टीचर्स डे- हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस (Teahers Day) के रूप में मनाया जाता है. इस खास मौके पर बात करेंगे बॉलीवुड के 'दबंग खान' सलमान खान के पढ़ाई के दिनों की. वैसे देखा जाए तो हिंदी सिनेमा में कई स्टार्स कम पढ़े लिखे हैं और कुछ मास्टर डिग्री करके अभिनय करने पहुंचे है. आज के दौर में कई अभिनेता और अभिनेत्रियां हैं, जो इंजीनियरिंग छोड़कर बॉलीवुड में कमाल कर रहे हैं. खैर, सलमान की बात करें तो उनके बारे में कहा जाता है कि वह परीक्षा के समय में लीक पेपर की मदद लेते थे.

Teachers Day 2021
Teachers Day 2021

By

Published : Sep 5, 2021, 10:23 AM IST

Updated : Sep 5, 2021, 10:31 AM IST

हैदराबाद: हैप्पी टीचर्स डे- हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस (Teahers Day) के रूप में मनाया जाता है. इस खास मौके पर बात करेंगे बॉलीवुड के 'दबंग खान' सलमान खान के पढ़ाई के दिनों की. वैसे देखा जाए तो हिंदी सिनेमा में कई स्टार्स कम पढ़े लिखे हैं और कुछ मास्टर डिग्री करके अभिनय करने पहुंचे है. आज के दौर में कई अभिनेता और अभिनेत्रियां हैं, जो इंजीनियरिंग छोड़कर बॉलीवुड में कमाल कर रहे हैं. खैर, सलमान की बात करें तो उनके बारे में कहा जाता है कि वह परीक्षा के समय में लीक पेपर की मदद लेते थे.

दरअसल, इस बात का खुलासा मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो द कपिल शर्मा शो में हुआ. इस शो में सलमान खान अपने दोनों छोटे भाई अरबाज, सुहैल खान और पिता सलीम खान के साथ पहुंचे थे.

शो में सलीम खान ने उस किस्से को छेड़ दिया, जिसे सुनकर शो में मौजूद सभी दर्शक, शो के होस्ट सलमान खान और जज की कुर्सी पर बैठे नवजोत सिंह सिद्धु हंस-हंसकर लोटपोट हो गए.

सलमान के पिता ने खोली बेटों की पोल

किस्सा दरअसल ये था कि एक दिन सलमान खान के घर एक गणेश नाम का व्यक्ति आया और सलीम खान के तीनों बेटे उसे चाय-पानी पूछने लगे और उसकी खूब खातिरदारी करने लगे.

जब यह नजारा सलीम खान ने देखा तो वह सोच में पड़ गए और सोचने लगे कि यह शख्स को कौन हैं, जिसे उनके घर में उनसे ज्यादा इज्जत मिल रही है.

फिर सलीम खान ने कपिल शर्मा को बताया कि गणेश नाम का शख्स परीक्षा के समय सलमान खान के लीक पेपर लेकर आया करता था. इसके बाद शो में मौजूद सलमान ने इसकी जिम्मेदारी ली और कहा कि वह उनके लिए यह काम करता था.

क्यों मनाया जाता है टीचर्स डे ?

भारत के पूर्व राष्ट्रपति, विद्वान, दार्शनिक और भारत रत्न से सम्मानित डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन (Dr. Sarvepalli Radhakrishnan) का जन्म 5 सितंबर 1888 को तमिलनाडु के तिरुमनी में हुआ था. उन्हे के जन्मदिवस पर टीचर्स डे (Teahcers Day) मनाया जाता है.

शिक्षक दिवस का इतिहास

5 सितंबर को खुद के जन्मदिन पर भारत के पूर्व राष्ट्रपति (1962-1967) डॉ राधाकृष्णन अपने ऑफिस गए थे. ऑफिस में मौजूद उनके कुछ छात्र और दोस्त उनके जन्मदिन को खास अंदाज में मनाने की योजना कर रहे थे, लेकिन डॉ. राधाकृष्णन ने मना कर दिया. इस बीच उन्होंने यह कहा कि वह अगर इस दिन को सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो देश के शिक्षकों के लिए सेलिब्रेट करें और इस तरह भारत में 05 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाने लगा.

शिक्षक दिवस का महत्व

इस खास मौके पर शिक्षकों के प्रति सम्मान प्रकट किया जाता है. देशभर में स्कूल और कॉलेजों में राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि देकर इस दिन (Teachers’ Day) को मनाया जाता है. छात्र अपने शिक्षकों को मैसेज, कार्ड और गिफ्ट देकर उनकी सराहना और आभार प्रकट करते हैं. इस दिन छात्र-छात्राओं को स्कूल में एक दिन का अध्यापक और अध्यापिका बनने का मौका मिलता है.

Last Updated : Sep 5, 2021, 10:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details