दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

तारा को 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' और 'मरजावां' के को-स्टार्स ने खास अंदाज में किया बर्थडे विश - 'Marjaavaan' co-stars

'मरजावां' अभिनेत्री तारा सुतारिया आज अपना 24वां जन्मदिन मना रही हैं. इस खास मौके पर उनके 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' और 'मरजावां' के को-स्टार ने उनको जन्मदिन की प्यार भरी शुभकामनाएं दीं.

Courtesy: Social Media

By

Published : Nov 19, 2019, 11:27 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड इंडस्ट्री के नए चेहरों में से एक चेहरा तारा सुतारिया का है. अभिनेत्री आज अपना 24 वां जन्मदिन मना रही हैं. इस खास मौके पर उन्हें 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' और 'मरजावां' सह-कलाकारों की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं मिलीं.

अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से 'राधा' सॉन्ग पर उनके साथ डांस करते हुए एक वीडियो क्लिप शेयर किया है. जिसके साथ उन्होंने लिखा, 'हैप्पीएस्ट बर्थडे तारा सुतारिया.'

Courtesy: Social Media

अनन्या पांडे ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर एक स्टोरी शेयर की है, जिसमें मसूरी में वह बर्थडे गर्ल के साथ नूडल्स खाती हुई नजर आ रही हैं. तस्वीर में दो अभिनेत्रियों के बगल में एक बच्चा भी बैठा है. बच्चे की ओर इशारा करते हुए अनन्या ने लिखा, 'संभवतः टाइगर श्रॉफ.' तारा के जन्मदिन पर बधाई देते हुए अनन्या ने लिखा, 'हैप्पी बड्डे तार !! मॉल रोड पर बैठ मेरे साथ कुछ नूडल्स का आनंद लेते हुए.'

Courtesy: Social Media

इसी बीच अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा, जिनके साथ उन्होंने अपनी हालिया रिलीज 'मरजावां' में अभिनय किया है, उन्होंने एक वीडियो के रुप में तस्वीरों की एक श्रृंखला शेयर की है. तस्वीरें उस समय की लग रही हैं, जब वह अपनी फिल्म का प्रमोशन कर रही थीं, क्योंकि दोनों 'मरजावां' की मुद्रा में थे. कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'हाय मैं मरजावां. जन्मदिन मुबारक हो.'

Courtesy: Social Media

फिल्म निर्माता भूषण कुमार ने अभिनेत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए एक पोस्ट में लिखा है कि, 'दिन के बहुत सारे खुशियां तारा. आशा है कि आप सभी सफलता प्राप्त करेंगी जिसकी आप हकदार हैं. जन्मदिन मुबारक हो.'

तारा की आखिरी फिल्म 'मरजावां' 15 नवंबर को बड़े पर्दे पर आई थी, जिसमें उन्होंने सिद्धार्थ की प्रेम रुचि की भूमिका निभाई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 7.03 करोड़ की अच्छी कमाई की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details