दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'मोगुल' : आमिर खान पर तनुश्री दत्ता का तंज, कही ये बात - गुलशन कुमार

बॉलीवुड में मीटू मूवमेंट की नींव रखने वाली एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने आमिर खान पर तंज कसा है. तनुश्री दत्ता का कहना है कि मीटू के आरोपियों के लिए ढेर सारे दया भाव उभर कर आ रहे हैं, लेकिन इसकी पीड़तों के लिए कोई दया नहीं.

Tanushree Dutta slams Aamir Khan for returning to Mogul

By

Published : Sep 21, 2019, 4:40 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 11:44 AM IST

मुंबई: बॉलीवुड में मीटू मूवमेंट की नींव रखने वाली एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने डायरेक्टर सुभाष कपूर की फिल्म 'मोगुल' से दौबारा जुड़ने के आमिर खान के फैसले पर सवाल उठाया है. दरअसल, आमिर खान, गुलशन कुमार की बायोपिक मोगुल में काम कर रहे हैं. पहले उन्होंने इस फिल्म को छोड़ दिया था. इसकी वजह फिल्म के निर्देशक सुभाष कपूर पर लगे मीटू के आरोप थे.

अपने हालिया बयान में आमिर ने बताया था कि कैसे उन्होंने सुभाष कपूर पर लगे आरोपों को क्रॉस चेक करने की कोशिश की. जब उन्हें सुभाष के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले तो वे फिर से मोगुल के साथ जुड़ गए. वहीं एक यूट्यूब चैनल के साथ इंटरव्यू में, तनुश्री ने गुलशन कुमार की बायोपिक मोगुल में मुख्य भूमिका निभाने के लिए आमिर खान की आलोचना की.

एक्ट्रेस ने कहा- ''सुभाष कपूर के साथ जुड़ने की वजह बताते हुए आमिर खान ने जो भी लिखा था उसे मैंने पूरा पढ़ा. मैं एक सवाल पूछना चाहती हूं... कैसे बॉलीवुड में किसी को रातों में नींद आ सकती है जब एक लड़की उत्पीड़न की शिकार होती है, और उसे इंडस्ट्री से बहिष्कृत कर दिया जाता है?''

''मीटू के आरोपियों के लिए ढेर सारे दया भाव उभर कर आ रहे हैं, लेकिन इसकी पीड़तों के लिए कोई दया नहीं. मुझे किसी ने ये पूछने तक की जहमत नहीं की थी कि बतौर एक्टर मैं कैसा फील कर रही हूं? हॉर्न ओके प्लीज के सेट पर हुए हैरेसमेंट एपिसोड के बाद मेरी आजीविका छीन ली गई. मैं एक टैलेंटेड स्क्रीन एक्टर थी. मेरे लिए किसी ने लेटर नहीं लिखे, मुझे अपने करियर को फिर से जीवित करने में मदद नहीं की, उस ट्रॉमा, बेइज्जती से उबरने में मदद नहीं की जो मैंने सहन किया. मेरे लिए कोई दया भाव नहीं, आमिर?"

सुभाष कपूर के बचाव में आमिर ने कहा था- "किरण और मैं मोगुल का निर्माण कर रहे थे. मैं फिल्म में एक्टिंग भी कर रहा था. तब हमें इस बारे में नहीं पता था कि निर्देशक सुभाष कपूर के खिलाफ केस चल रहा है. मीटू मूवमेंट शुरू होने पर उनका केस फिर से सामने आ गया. हम दोनों ही काफी डिस्टर्ब्ड हो गए थे. मेरी वजह से एक शख्स की जॉब खतरे में आ गई थीं. मेरे लिए सो पाना मुश्किल हो गया था."

"मैंने और किरण ने निर्णय लिया कि हम उन महिलाओं से बात करेंगे जिन्होंने सुभाष के साथ पिछले 5-6 सालों में काम किया हो. हमने पाया कि एक भी महिला ऐसी नहीं थी जिसने सुभाष के बारे में कुछ भी बुरा कहा हो. सभी का कहना था कि सुभाष उनका काफी ख्याल भी रखते थे. हमने IFTDA को बताया कि हम सुभाष संग इस फिल्म में काम करने पर फिर से विचार कर रहे हैं."

Last Updated : Oct 1, 2019, 11:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details