मुंबईः फिल्ममेकर तनुजा चंद्रा की डायरेक्टोरियल वेंचर 'आंटी सुधा आंटी राधा', मंगलावार को 'मैड्रिड इंटनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2019' में प्रीमियर होने के लिए पूरी तरह तैयार है.
तनुजा की डॉक्यू-फिल्म होगी मैड्रिड में स्क्रीन! - sangharsh
एमिनेंट डायरेक्टर तनुजा चंद्रा की डॉक्यू-फिल्म 86 और 93 साल की आंटियों पर आधारित है.
फिल्म 'बेस्ट फॉरन लैंग्वेज डॉक्यूमेंट्री' और 'बेस्ट डायरेक्टर' कैटगरीज में नॉमिनेट हुई है.
पढ़ें- अगस्त में शुरू होगा करण-जोया की 'घोस्ट स्टोरीज' का निर्माण
डॉक्यू-फिल्म, फिल्ममेकर की आंटियां जो कि 86 और 93 साल की हैं, उनके जीवन की झलकियां दर्शाती हैं.
फिल्म के बारे में बात करते हुए, तनुजा बोलीं, "यह निजी है, मुझमें प्रोजेक्ट के लिए जुनून है, क्योंकि जिन पर यह फिल्म हैं वह अपनी जिंदगी के खास लम्हों में हैं.. मैं काफी एक्साइटिड हूं कि मैड्रिड में इसका प्रीमियर होने जा रहा है."
तनुजा जो अपनी फिल्मों 'संघर्ष' और 'करीब करीब सिंगल' के लिए जानी जाती हैं, पहले ही फिल्म के लिए नाम कमा चुकी हैं.