दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

हिंदी में अच्छी फिल्में नहीं बन रही हैं- तनीषा - bigg boss 7

'बिग बॉस 7' की रनर अप और सक्सेसफुल एक्टर काजोल की बहन और क्लासिक एक्ट्रेस तनुजा की बेटी ने अपना प्रोडक्शन हाउस खोला था. लेकिन इसकी वजह बहुत अजीब बताई है.

tanisha

By

Published : Jul 30, 2019, 8:26 PM IST

मुंबईः अभिनेत्री तनीषा मुखर्जी ने दावा किया है कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अच्छी फिल्में नहीं बन रही हैं, इसीलिए अभिनेत्री ने अपना प्रोड्क्शन हाउस खोल लिया है.

आपको लगता है कि अच्छी फिल्में बन रही हैं?... तनीषा का ये जवाब था जब एक रिपोर्टर ने उनसे उनके हिंदी फिल्मों में कमबैक के बारे में सवाल किया. वह आगे बोलीं, "अगर मुझे क्वालिटी फिल्म ऑफर हुई तो मैं उसे जरूर करूंगी. इनदिनों, वेब एक बढ़िया प्लैटफॉर्म बन गया है. मैं फिल्में बनाना चाहती हूं, और, उम्मीद है कि जल्द ही मैं अपने प्रोडक्शन बैनर के नीचे फिल्म की शूटिंग करूंगी."

tanishaa speaks about hindi films



बिग बॉस फेम तनीषा मुखर्जी बॉलीवुड की गॉर्जियस-ग्लैम अभिनेत्री काजोल की छोटी बहन हैं. तनीषा ने एक अवार्ड फंक्शन में मीडिया से बातचीत करते हुए प्रोडक्शन हाउस का जिक्र किया.

पढ़ें- 'ब्रह्मास्त्र' से पहले ही स्क्रीन पर साथ नज़र आए रणबीर और आलिया, फैंस हुए खुश...



तनीषा ने 'शशशशश...', 'पॉपकॉर्न खाओ! मस्त हो जाओ', 'नील एन निक्की' और 'टैंगो चार्ली' में काम किया है. साथ ही तनीषा अपने 'स्टैम्प' नामक NGO में व्यस्त हैं.

NGO के बारे में बात करते हुए अभिनेत्री ने बोला, "मैं पर्यावरण के बारे में चिंतित हूं. मैं अपने एनजीओ के साथ काम करने में बिजी थी. ये पेड़ लगाने और कार्बन को कम करने के लिए काम करता है. क्लाइमेट चेंज एक बड़ा मुद्दा है और हमारे पास सिर्फ 3 साल है कुछ करने के लिए. अगर हमने तीन साल में कुछ नहीं किया तो मुंबई में रहना मुश्किल हो जाएगा."


तनीषा आखिरी बार ऑन स्क्रीन 2016 की फिल्म 'अन्ना' में नजर आईँ थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details