मुंबईः अजय देवगन और सैफ अली खान स्टारर हालिया रिलीज फिल्म 'तानाजीः द अनसंग वॉरियर' को महाराष्ट्र सरकार ने भी टैक्स-फ्री कर दिया है.
इससे पहले महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने वर्तमान सरकार के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को चिट्ठी लिखकर तानाजी को टैक्स-फ्री करने की मांग की थी.
उसके बाद मुख्यमंत्री ने कहा था कि पहले वह हिस्टोरिकल पीरियड ड्रामा फिल्म 'तानाजीः द अनसंग वॉरियर' को अपने मंत्रियों के साथ देखेंगे और उसके बाद इस पर फैसला करेंगे.
महाराष्ट्र सरकार ने 'तानाजीः द अनसंग वॉरियर' को किया टैक्स-फ्री
अजय देवगन की हाल ही में रिलीज हुई हिस्टोरिकल पीरियड ड्रामा फिल्म 'तानाजीः द अनसंग वॉरियर' को महाराष्ट्र राज्य में टैक्स-फ्री कर दिया गया है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने फिल्म देखने के बाद यह फैसला लिया.
महाराष्ट्र सरकार ने 'तानाजीः द अनसंग वॉरियर' को किया टैक्स-फ्री
पढ़ें- यूपी के बाद हरियाणा में टैक्स फ्री हुई अजय देवगन की 'तानाजी'
फिल्म में सैफ अली खान विलन उदयभान के कैरेक्टर में हैं, उदयभान एक राजपूत हैं जो कि मुगल बादशाह औरंगजेब के दरबार में सेनापति है.
ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म को इससे पहले उत्तर प्रदेश और हरियाणा में भी टैक्स-फ्री किया गया है.
फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया हुआ है. रिलीज के महज 11 दिनों में ही फिल्म 200 करोड़ के करीब पहुंच गई है.
Last Updated : Feb 18, 2020, 12:01 AM IST