मुंबईः अजय देवगन की 100वीं फिल्म तानाजीः द अनंसग वॉरियर का बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह बोलबाला है, फिल्म ने एक हफ्ते से भी कम में 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मार ली है.
बुधवार को फिल्म ने बहुत शानदार बिजनेस किया और 16.72 करोड़ की कमाई की, इसी के साथ मात्र 6 दिनों में फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 107.68 करोड़ तक पहुंच गया.
फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 15.10 करोड़ की कमाई की थी. शनिवार और रविवार के दिन फिल्म की कमाई में लगातार बढ़त हुई और 20.57 तथा 26.26 करोड़ का कलेक्शन हुआ. इस हफ्ते सोमवार, मंगलवार और बुधवार में फिल्म ने क्रमशः 13.75 करोड़, 15.28 करोड़ और 16.72 करोड़ की कमाई की.
फिल्म तानाजी : एक हफ्ते में हुई 100 करोड़ क्लब में शामिल
तानाजी ने एक हफ्ते के अंदर कमाए 100 करोड़. अजय देवगन स्टारर हाल ही में रिलीज हुई पीरियड ड्रामा फिल्म तानाजीः द अनसंग वॉरियर ने एक हफ्ते से भी कम में 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मार ली है. फिल्म में अजय निर्भीक मराठा योद्धा तानाजी मालुसरे के किरदार में भगवा के सिद्धांतों, स्वराज और सत्य के लिए युद्ध कर रहे हैं.
फिल्म तानाजी एक हफ्ते में हुई 100 करोड़ क्लब में शामिल
पढ़ें- तानाजी : एमपी विपक्ष के नेता ने अपने सिनेमाघर में फ्री किए चारों शो
तानाजीः द अनसंग वॉरियर में अजय देवगन ने निर्भीक मराठा योद्धा तानाजी मालुसरे का किरदार किया है जो कि भगवा के सिद्धांतों, स्वराज और सत्य के लिए यूद्धभूमि में डंटे हुए हैं.
काजोल ने फिल्म में तानाजी की पत्नी सावित्रीबाई मालुसरे का किरदार निभाया है जो योद्धा को सही और सूझ-बूझ भरे फैसले लेने में सहायक होती है.