मुंबईः अजय देवगन स्टारर हिस्टोरिकल पीरियड ड्रामा फिल्म 'तानाजीः द अनसंग वॉरियर' ने देश भर में शानदार कमाई करते हुए 61.93 करोड़ का कलेक्शन किया.
बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के कलेक्शन में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिली है. फिल्म ने शुक्रवार को 15.10 करोड़ की बढ़िया शुरूआत करते हुए शनिवार को 20.57 करोड़ की कमाई की और वह रविवार के बाद बढ़कर कुल 61.75 करोड़ हो गई.
फिल्म बिजनेस एक्सपर्ट्स का मानना है कि तानाजी को पूरे देश ने पसंद किया है, और सबसे ज्यादा बॉक्स ऑफिस पर फिल्म महाराष्ट्र में हिट हुई है. हालांकि पश्चिमी, मध्य और उत्तर भारत के बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने अच्छी बढ़त बनाई है.
तानाजी अजय देवगन की बॉलीवुड में 100वीं फिल्म है. फिल्म की कहानी 17वीं सदी की बायोग्राफिकल ड्रामा फिल्म है जिसमें तानाजी मालुसरे की कहानी को दिखाया गया है जिन्होंने छत्रपति शिवाजी के साथ मिलकर मुगलों से लोहा लिया था.
पढ़ें- Exclusive: ईडन में अनुष्का ने की झूलन गोस्वामी बायोपिक की शूटिंग, देखें वीडियो
फिल्म में अजय देवगन तानाजी मालुसरे के रोल में हैं और वह भगवा के आदर्शों और स्वराज और सत्य के लिए युद्ध के मैदान में हैं.
काजोल ने तानाजी की पत्नी सावित्रीबाई मालुसरे का मजबूत और अहम किरदार निभाया है जो कि अच्छे फैसले लेने में तानाजी की सहायक हैं.
सैफ अली खान फिल्म में विलन उदयभान का किरदार निभा रहे हैं, जो कि मुगल बादशाह औरंगजेब के दरबार में राजपूत सेनापति है. फिल्म को अजय देवगन की प्रोडक्शन कंपनी एडीएफ और भूषण कुमार की टी-सीरीज ने मिलकर निर्मित किया और इसके निर्देशक हैं ओम राउत.