हैदराबाद : फिल्म जगत का सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार 94वें अकेडमी अवार्ड्स (ऑस्कर अवॉर्ड्स) ने एक बार फिर उड़ान भर ली है. देश और दुनिया से इस साल कई फिल्में ऑस्कर के लिए चुनी गई हैं. देश की ओर से कुल 14 फिल्मों को ऑस्कर में नॉमिनेशन मिला है. इसमें विक्की कौशल की फिल्म 'सरदार उधम' और विद्या बालन की 'शेरनी' भी शामिल हैं. अब इसमें एक और नाम तमिल फिल्म 'कूजंगल' (Koozhangal) का भी जुड़ गया है.
फिल्म 'कूजंगल' तमिल डायरेक्टर पीएस विनोथराज की डेब्यू फिल्म है, जो ऑस्कर के लिए जा रही है. 15 सदस्यीय चयन समिति के अध्यक्ष शाजी एन करुण ने शनिवार को यह घोषणा की है. एफएफआई के महासचिव सुप्राण सेन ने कहा कि यह फैसला सर्वसम्मति से लिया गया है. बता दें, ऑस्कर अवॉर्ड का आगाज 27 मार्च 2022 कैलिफोर्निया स्थित डॉल्बी थिएटर में किया जाएगा.