चेन्नई : तमिल फिल्म एक्टिव प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन ने अभिनेताओं, तकनीशियनों से 30 प्रतिशत वेतन कटौती का आग्रह किया है, ताकि कोरोना वायरस महामारी के कारण रूके हुए फिल्म प्रोजेक्टस समय पर पूरे हो जाएं.
जिन अभिनेताओं और तकनीशियनों का वेतन 10 लाख से अधिक है, उन्हें वेतन में कटौती करने के लिए अनुरोध किया जाएगा.
बता दें, कोरोना वायरस के कारण मनोरंजन उद्योग के बंद होने से उद्योग के श्रमिकों को काफी हद तक नुकसान पहुंचा है.
ऐसे में तमिल फिल्म एक्टिव प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष भारतीराजा ने सोमवार को अभिनेताओं और तकनीशियनों से आग्रह किया है कि जिन अभिनेताओं और तकनीशियनों का वेतन 10 लाख से अधिक है, वह 30% वेतन कटौती को स्वीकार करें.
अध्यक्ष भारतीराजा ने कहा है, तेलुगू और मलयालम फिल्म उद्योग में सभी कलाकारों और तकनीशियनों ने आगे आकर अपनी वेतन से 30% से 50% की कटौती स्वीकार की है. तमिल सिनेमा में कुछ एक्टर अपने निर्माता की मुश्किल स्थिति को देखते हुए, अपने वेतन को 30% तक कम करने के लिए आगे आए हैं. हम उनके इस कदम की सराहना करते हैं पर यह पर्याप्त नहीं है.
पढ़ें :धूप का आनंद लेने निकलीं अनुष्का, प्रेग्नेंसी ग्लो ने जीता सबका दिल
अध्यक्ष भारतीराजा ने यह भी साफ किया है कि यह अनुरोध केवल उन फिल्मों के लिए है जो निर्माणाधीन हैं और कोरोनो वायरस के कारण अटक गई हैं. नई फिल्मों के लिए नहीं है.