हैदराबाद :कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार पुनीत राजकुमार का हाल ही में दिल का दौरा पड़ने से 46 साल की उम्र में निधन हो गया. पुनीत के निधन से सिनेमा से लेकर राजनीति और खेल जगत में मायूसी छाई हुई है. रविवार (31 अक्टूबर) को पुनीत का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया गया. पुनीत एक अभिनेता के अलावा सामाजिक कार्यकर्ता भी थे. पुनीत के निधन के बाद उनके कई सराहनीय सामाजिक कार्य सार्वजनिक हुए. अब इनमें से एक काम की जिम्मेदारी साउथ एक्टर विशाल ने अपने कंधों पर ले ली है.
दिवंगत अभिनेता पुनीत राजकुमार की कई गौशाला, अनाथाल्य और 1800 बच्चों की मुफ्त शिक्षा करा रहे थे. अब इन 1800 बच्चों की शिक्षा का जिम्मा तमिल एक्टर विशाल ने उठाने का फैसला लिया है. विशाल ने पुनीत राजकुमार के लिए एक शोकसभा कर इसका ऐलान किया है. विशाल ने कहा है कि वह पुनीत राजकुमार के इस सपने को पूरा करेंगे. पुनीत के निधन के बाद से इन बच्चों का भविष्य अधर में नजर आ रहा था, जिसे समझते हुए एक्टर विशाल ने यह सराहनीय कदम उठाया है.
बतादें, हैदराबाद में रविवार (31 अक्टूबर) में एक समारोह में बोलते हुए विशाल भावुक हो गए थे. उन्होंने पुनीत राजकुमार को याद करते हुए कहा कि वो न सिर्फ एक अच्छे अभिनेता थे, बल्कि एक अच्छे दोस्त और भाई भी थे. उनका इस दुनिया से जाना सिर्फ फिल्म जगत के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे समाज और उनसे जुड़े हर व्यक्ति के लिए बड़ी क्षति है.
पुनीत राजकुमार के सामाजिक कार्य
पुनीत राजकुमार फिल्मों से अलग विभिन्न सामाजिक कार्यों के लिए भी याद किए जाएंगे. उन्होंने अपने पिता के सामाजिक कामों को आगे बढ़ाते हुए 45 मुक्त स्कूल, 26 अनाथालयों, 19 गौशाला समेत 16 वृद्धाश्राम की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. साथ ही पिछले साल उन्होंने 1800 छात्रों को पढ़ाने का जिम्मा अपने सिर लिया था. अब एक्टर विशाल ने इस नेक काम को आगे बढ़ाने का फैसला लिया है.