दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

तमिल अभिनेता विजय सेतुपति के सहायक पर हमला, वीडिया वायरल - Vijay Sethupathi

अभिनेता एक फिल्म की शूटिंग के बाद मंगलवार रात लौट रहे थे और उनका सहायक उनके लिए रास्ता खाली करा रहा था, तभी उसने एक व्यक्ति को धक्का दे दिया. इस पर व्यक्ति ने गुस्से में आकर सहायक पर हमला कर दिया.

तमिल अभिनेता विजय सेतुपति
तमिल अभिनेता विजय सेतुपति

By

Published : Nov 3, 2021, 10:57 PM IST

बेंगलुरु : तमिल अभिनेता विजय सेतुपति के सहायक पर एक व्यक्ति ने कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर कहासुनी के बाद कथित तौर पर हमला कर दिया. पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी.

सूत्रों ने बताया कि अभिनेता एक फिल्म की शूटिंग के बाद मंगलवार रात लौट रहे थे और उनका सहायक उनके लिए रास्ता खाली करा रहा था तभी उसने एक व्यक्ति को धक्का दे दिया, जो संभवत: शराब के नशे में था.

उन्होंने बताया कि इस पर व्यक्ति ने गुस्से में आकर सहायक पर कथित तौर पर हमला कर दिया.

बाद में, उक्त व्यक्ति और सेतुपति के साथ मौजूद लोगों के बीच एक समझौता हो गया और उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराने का फैसला किया.

यह भी पढ़ें-महेश बाबू का फैंस को दिवाली पर तोहफा, इस दिन रिलीज होगी 'सरकारु वारी पाटा'

हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर इस दावे के साथ वायरल हो गया कि अभिनेता पर हमला हुआ है.

(एजेंसी इनपुट)

ABOUT THE AUTHOR

...view details