बेंगलुरु : तमिल अभिनेता विजय सेतुपति के सहायक पर एक व्यक्ति ने कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर कहासुनी के बाद कथित तौर पर हमला कर दिया. पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी.
सूत्रों ने बताया कि अभिनेता एक फिल्म की शूटिंग के बाद मंगलवार रात लौट रहे थे और उनका सहायक उनके लिए रास्ता खाली करा रहा था तभी उसने एक व्यक्ति को धक्का दे दिया, जो संभवत: शराब के नशे में था.
उन्होंने बताया कि इस पर व्यक्ति ने गुस्से में आकर सहायक पर कथित तौर पर हमला कर दिया.