मुंबई : अभिनेत्री तमन्ना भाटिया को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.
दरअसल, वह कुछ दिनों पहले हैदराबाद में एक वेब सीरीज की शूटिंग कर रही थीं. इस दौरान उनमें कोरोना के लक्षण नजर आने लगे और उन्होंने खुद ही इसका टेस्ट करवाया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वह हैदराबाद के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती थीं.
हालत में सुधार होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और वह घर में क्वारंटीन हैं.
इस बात की जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी है.
तमन्ना ने लिखा, 'वैसे तो मैं और मेरी टीम सेट पर पूरी तरह से सावधानी बरत रहे हैं. इसके बावजूद मुझे पिछले हफ्ते बुखार हो गया था. मैंने अपना कोरोना टेस्ट कराया तो दुर्भाग्यवश रिपोर्ट पॉजिटिव आई. मैं हैदराबाद के प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती हो गई थी. डॉक्टरों द्वारा उचित उपचार के बाद मेरी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ गई है और मुझे अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. ये हफ्ता तनावपूर्ण था लेकिन अब मैं काफी बेहतर महसूस कर रही हूं. मैं आशावादी हूं और उम्मीद करती हूं कि जल्द ही पूरी तरह स्वस्थ हो जाऊंगी. फिलहाल, मैं अभी सेल्फ आइसोलेशन में रहूंगी. सुरक्षित और स्वस्थ रहें.'
इससे पहले तमन्ना ने एक पोस्ट के जरिए बताया था कि उनके पिता संतोष और मां रजनी में कोविड-19 के हल्के लक्षण थे. जिसके बाद दोनों की जांच करवाई गई. जांच में तमन्ना के माता पिता दोनों पॉजिटिव मिले.
इसके बाद परिवार के अन्य सदस्यों समेत स्टाफ और तमन्ना का खुद का भी परीक्षण करवाया गया. हालांकि बाकी सभी लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई.
पढ़ें : दिग्गज गायक-अभिनेता शक्ति ठाकुर का कार्डियक अरेस्ट से निधन
वर्कफ्रंट की बात करें तो तमन्ना भाटिया फिल्म 'बोले चूड़ियां' में नजर आएंगी. इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और कबीर दुहन सिंह भी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म 'बोले चूड़ियां' को नवाजुद्दीन सिद्दीकी के भाई शम्स सिद्दीकी डायरेक्ट किया है. इसके अलावा तमन्ना भाटिया दो तेलुगू फिल्में 'सीटीमार' और 'दैट इज महालक्ष्मी' में दिखाई देंगी.