दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'खामोशी' की रिलीज डेट में बदलाव, अब इस दिन आएगी फिल्म... - Khamoshi

एक बयान में ऐसा कहा गया कि यह कदम इसलिए लिया गया ताकि दोनों ही फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर समान सफलता मिले.

Khamoshi

By

Published : May 26, 2019, 2:04 PM IST

मुंबई: प्रभु देवा और तमन्ना भाटिया की फिल्म 'खामोशी' 31 मई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब यह फिल्म 14 जून को रिलीज होगी. निर्माताओं ने फिल्म 'अभिनेत्री 2' के साथ टकराव से बचाने के लिए फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया है.

इस फिल्म में तमन्ना एक मूक और बधिर लड़की के किरदार को निभा रही हैं.

एक बयान में ऐसा कहा गया कि यह कदम इसलिए लिया गया ताकि दोनों ही फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर समान सफलता मिले.

पीवाईएक्स फिल्म के सौरभ मिश्रा ने कहा, "14 जून का विकल्प हमारे लिए सबसे बेहतर था और यह कलाकारों और वितरकों द्वारा लिया गया एक सामूहिक निर्णय था।"

उन्होंने आगे कहा, "जब तमन्ना और प्रभुदेवा ने इस बदलाव के बारे में सुझाव दिया तो हम तुरंत इस पर सहमत हो गए क्योंकि हम नहीं चाहते थे कि दर्शकों को दो फिल्मों में से किसी एक को चुनना पड़े और दोनों ही फिल्मों में कलाकार भी एक हैं।"

'अभिनेत्री 2' एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है. यह साल 2016 में आई फिल्म 'देवी' का सीक्वेल है. इस फिल्म में प्रभुदेवा, तमन्ना, नंदिता स्वेथा, डिंपल हयाती, कोवई सरला, आरजी बालाजी और सप्तगिरि जैसे कलाकार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details