मुंबईः 'बाहुबली' फेम अभिनेत्री तमन्ना भाटिया और पाकिस्तानी क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है जो करीब 3 साल पुरानी है.
हाल ही में दोनों सितारों के डेटिंग और शादी तक करने की खबरें आई थीं, हालांकि तमन्ना ने काफी पहले ही साफ कर दिया था कि वह शादी के बजाए अपने करियर पर ध्यान देंगी और न ही डेटिंग की खबरों में कोई सच्चाई है.
फिर भी, फोटो वायरल हो रही है और यूजर्स तमन्ना से शादी के बारे में सवाल पूछ रहे हैं
दरअसल वायरल फोटोज में तमन्ना अब्दुल रज्जाक के साथ किसी ज्वेलरी शॉप में नजर आ रही हैं. जिस पर अब सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन आना शुरू हो गए हैं. दोनों को साथ में देखकर कई लोग इनसे शादी को लेकर भी सवाल कर रहे हैं. कई लोगों का कहना है कि तमन्ना अपनी शादी की शॉपिंग कर रही थीं, तभी की ये तस्वीर है.