दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

ताहिरा कश्यप, करिश्मा कपूर ने किया वुमन फिटनेस को प्रोत्साहित - पिंकथॉन में ताहिरा कश्यप करिश्मा कपूर

फिल्ममेकर ताहिरा कश्यप और अभिनेत्री करिश्मा कपूर ने मुंबई में पिंकथॉन नामक मैराथॉन को हरी झंडी दिखाई और इवेंट के जरिए महिला फिटनेस को लेकर जागरूकता जगाने का प्रयास किया.

Tahira Kashyap Karisma Kapoor root for women fitness
Tahira Kashyap Karisma Kapoor root for women fitness

By

Published : Dec 15, 2019, 9:53 PM IST

मुंबईः एक्ट्रेस करिश्मा कपूर और फिल्ममेकर ताहिरा कश्यप ने रविवार को उन लोगों को चियर किया जिन्होंने पिंकथॉन नामक मैराथॉन हिस्सा लिया.

दोनों सेलेब्स ने मुंबई में एमएमआरडीए, बीकेसी में मैराथॉन को हरी झंडी दिखाई.

इस रनिंग इवेंट में काफी तादाद में महिलाओं को हिस्सा लेते देख खुश हुईं ताहिरा ने अपने इंस्टाग्राम के जरिए अपनी खुशी जाहिर की और लिखा, 'कई सारे दिल, 11000 के करीब.. हर कोई हमारे वजूद को सेलिब्रेट कर रहा था, हम जो हैं, हमें जिससे खुशी मिलती है और जो खुशी हम इस धरती के लिए लेकर आते हैं.'

'इस जेंडर को बड़ी संख्या में बाहर निकलने की जरूरत है, एक दूसरे का साथ देते हुए. हमें जीने दो. इसे पूरा होना चाहिए.'

पिंकथॉन को इंडिया में सेटअप किया है मॉडल-एक्टर और फिटनस फ्रीक मिलिंद सोमान ने. इसकी शुरूआत हुई थी 2012 में और इसका मकसद लोगों को ब्रेस्ट कैंसर और वुमन हेल्थ के लिए जागरूक करना है.

पढ़ें- महेश भट्ट हुए नागरिकता संशोधन अधिनियन के खिलाफ आंदोलन में शामिल

ताहिरा, जिन्होंने खुद ही कैंसर के खिलाफ लंबी लड़ाई के बाद जीत हासिल की है, उन्होंने फिटनेस इवेंट में ब्रेस्ट कैंसर को शुरूआती लक्षण के बारे में भी बात की.

करिश्मा ने भी इवेंट से अपने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें साझा की और महिलाओं को फिटनेस के प्रति जागरूक करने की कोशिशि की.

अभिनेत्री ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा, 'पिंकथॉन के लिए कई सारे महिला फिटनेस कोच को एकसाथ जमा हुए देख कर बहुत अच्छा लगा.'

हाल ही में आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप ने बॉलीवुड के बादशाह शाहरूख खान के साथ टेडएक्स इंडिया का स्टेज शेयर किया था.

Tahira Kashyap Karisma Kapoor root for women fitness
फिल्ममेकर इवेंट में अपने शॉर्ट हेयरकट में पहुंची थीं, जिसके बाद उन्होंने एसआरके के साथ फोटो शेयर करते हुए हेयर स्टाइल में कॉम्पिटीशन शुरू कर दिया था जिसके जवाब में किंग खान ने भी मजाकिया पोस्ट किया और इसी बीच में सुपरस्टार की महानता को सलाम करते हुए आयुष्मान ने एसआरकियन होने पर गर्व जताया था.इनपुट्स- आईएएनएस

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details