दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

ताहिरा कश्यप ने नई किताब 'द 7 सिन्स ऑफ बीइंग ए मदर' की घोषणा की - अभिनेता आयुष्मान खुराना

अभिनेता आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की पत्नी लेखक और फिल्म निर्माता ताहिरा कश्यप खुराना (Tahira Kashyap Khurrana) ने रविवार को फादर्स डे (Fathers Day) पर अपनी अगली किताब 'द 7 सिन्स ऑफ बीइंग ए मदर' (The 7 Sins of Being A Mother) की घोषणा की.

ताहिरा कश्यप
ताहिरा कश्यप

By

Published : Jun 20, 2021, 10:07 PM IST

मुंबई : लेखक और फिल्म निर्माता ताहिरा कश्यप खुराना (Tahira Kashyap Khurrana) ने रविवार को फादर्स डे (Fathers Day) पर अपनी अगली किताब 'द 7 सिन्स ऑफ बीइंग ए मदर' (The 7 Sins of Being A Mother) की घोषणा की.

अभिनेता आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की पत्नी ताहिरा ने अपनी पांचवीं किताब की घोषणा इंस्टाग्राम पर की.

ताहिरा ने अपने लैपटॉप स्क्रीन को प्रदर्शित करते हुए खुशी के साथ खुद की तस्वीरें पोस्ट की और महामारी के दौरान लिखी गई अपनी दूसरी किताब के शीर्षक का खुलासा किया.

ये भी पढ़ें :गांधी पर बनी डॉक्यूमेंट्री ने जीता न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार

लेखक ने कहा, 'मैं डैड्स (मेरे और मेरे बच्चे) से प्यार करती हूं, लेकिन फादर्स डे पर मैं अपनी नई किताब के बारे में कुछ विशेष समाचार साझा करना चाहती हूं. यह सिनफुल और उम्मीद से भरी है. इसे कहा जाता है, 7 पाप एक मां होने के नाते. इसके बारे में मेरी राय जानने के लिए स्वाइप करें.

ताहिरा ने पिछले साल अपनी चौथी किताब '12 कमांडमेंट्स ऑफ बीइंग ए वुमन' लॉन्च की थी, जिसे दर्शकों से असाधारण प्रतिक्रिया मिली थी.

इससे पहले, उन्होंने 'क्रैकिंग द कोड माई जर्नी इन बॉलीवुड', 'सोल्ड आउट' और 'द 12 कमांडमेंट्स ऑफ बीइंग अ वुमन' जैसी किताबें लिखी हैं.

ये भी पढ़ें : 27 साल बाद फिल्माें में वापसी के लिए तैयार हैं मीनाक्षी शेषाद्रि

(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details