दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

ताहिरा कश्यप बच्चों संग क्रिसमस की तैयारी में जुटीं - लेखक ताहिरा कश्यप

अभिनेता आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप क्रिसमस की तैयारी में जुटी हुई हैं. इसकी तैयारी में उनके बच्चे भी जोर शोर से हिस्सा ले रहे हैं.

Tahira Kashyap and kids prepare for Xmas
ताहिरा कश्यप बच्चों संग क्रिसमस की तैयारी में जुटी

By

Published : Dec 22, 2020, 4:25 PM IST

मुंबई :फिल्म निर्माता-लेखक ताहिरा कश्यप ने क्रिसमस की तैयारी शुरू कर दी है और इसमें वह अपने बच्चों की मदद ले रही हैं.

बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट की, जिसमें उनके बच्चे विराजवीर और वरुष्का क्रिसमस के गिफ्ट को पैक करने में मदद करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं इस वीडियो में ताहिरा का पेट डॉग भी मस्ती करते हुए दिखाई दे रहा है.

उन्होंने शेयर वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा, 'क्रिसमस की तैयारी, सभी के हाथ इसे विशेष बनाने में लगे हुए हैं.'

आयुष्मान और ताहिरा ने 2008 में शादी की थी, जिसके बाद दोनों ने 2012 में अपने बेटे विराजवीर और 2014 में बेटी वरुष्का का स्वागत किया.

बता दें कि हाल ही में ताहिरा कश्यप ने 'द 12 कमांडेंट्स ऑफ बीइंग ए वुमन' नाम की एक किताब लिखी है. 'द 12 कमांडेंट्स ऑफ बीइंग ए वुमन' किताब एक महिला होने और महिला बनने के एक्सपीरियंस पर आधारित है.

पढ़ें : आयुष्मान खुराना ने की नई फिल्म 'डॉक्टर जी' की घोषणा

उन्होंने 2011 में 'आई प्रॉमिस' के साथ अपने लेखन करियर की शुरुआत की. साथ ही 'नोबेल कॉल्ड आउट टू क्रेडिट' भी लिखा. इसके अलावा वह पति आयुष्मान खुराना की जीवनी 'क्रैकिंग द कोड: माय जर्नी इन बॉलीवुड' में भी सह-लेखक हैं.

(इनपुट - आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details