मुंबई :फिल्म निर्माता-लेखक ताहिरा कश्यप ने क्रिसमस की तैयारी शुरू कर दी है और इसमें वह अपने बच्चों की मदद ले रही हैं.
बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट की, जिसमें उनके बच्चे विराजवीर और वरुष्का क्रिसमस के गिफ्ट को पैक करने में मदद करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं इस वीडियो में ताहिरा का पेट डॉग भी मस्ती करते हुए दिखाई दे रहा है.
उन्होंने शेयर वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा, 'क्रिसमस की तैयारी, सभी के हाथ इसे विशेष बनाने में लगे हुए हैं.'
आयुष्मान और ताहिरा ने 2008 में शादी की थी, जिसके बाद दोनों ने 2012 में अपने बेटे विराजवीर और 2014 में बेटी वरुष्का का स्वागत किया.