मुंबईः बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान जो फिलहाल टेड टॉक्स का सेकेंड सीजन 'इंडिया नई बात' होस्ट कर रहे हैं, अभिनेता ने सुपरस्टार आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप के साथ सोशल मीडिया पर मजाक किया है.
SRK से ताहिरा कश्यप ने किया कॉम्पिटीशन, किंग खान दिया यह जवाब - SRK से ताहिरा कश्यप ने किया कॉम्पिटीशन
आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप ने हाल ही में शाहरूख खान द्वारा होस्ट किए जा रहे 'टेड टॉक्स' में लेक्चर दिया और उसकी फोटो शेयर करते हुए शाहरूख से हेयर स्टाइल में कॉम्पीटिशन करने की बात कही. जिसके जवाब में अभिनेता ने मजाक करते हुए ताहिरा को 'बाला की बीवी कहीं की' कहा.
ताहिरा ने अपने ट्विटर पर फोटोज की सीरीज पोस्ट की है जिसमें वह टेड टॉक्स में अपनी बात कहते हुए शाहरूख खान के साथ कूल पोज देते हुए नजर आ रहीं हैं.
ताहिरा ने किंग खान के साथ स्टेज शेयर करने की खुशी को शेयर करते हुए लिखा, '#टेड टॉक्स इंडिया नई बात के स्टेज पर बहुत ज्यादा ज्ञान देते हुए, आज रात 9.30 बजे. सीरीज की आखिरी पिक्चर रखने के लिए है... (मैं भी उनके रेशमी बालों को कड़ी टक्कर दे रहीं हूं).'
पढ़ें- अक्षय को लगा था मैं उनसे मुकाबला कर रही हूं : कृति खरबंदा
इसके जवाब में मजाक करते हुए दिलवाले एक्टर ने लिखा, 'सब ठीक है.. लेकिन बात बाल तक पहुंच जाए तो मैं पर्सनली लेता हूं... बाला की बीवी कहीं की... लव यू.'TAGGED:
ताहिरा कश्यप शाहरूख खान फन बैटल