दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'भूल भुलैया 2' में रिक्रिएट होगा 'आमी जे तोमार', तब्बू लेंगी विद्या की जगह - भूल भुलैया 2 कार्तिक आर्यन

अनीस बज्मी के डायरेक्शन में बन रही फिल्म 'भूल भुलैया 2' में पहली फिल्म के 'हरे कृष्णा हरे राम' और 'आमी जे तोमार' जैसे गाने फिर से सुनाई देंगे. खबरों के मुताबिक 'आमी जे तोमार' गाने में इस बार तब्बू थिरकती नजर आएंगी.

Tabu Ami Je Tomar Bhool Bhulaiyaa 2
Tabu Ami Je Tomar Bhool Bhulaiyaa 2

By

Published : Feb 20, 2020, 9:23 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 12:13 AM IST

मुंबई: 2007 में आई फिल्म 'भूल भुलैया' का सीक्वल 'भूल भुलैया 2' पिछले कुछ समय से लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. फिल्म में कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी और तब्बू लीड रोल में नजर आएंगे. निर्देशक अनीस बाजमी की इस फिल्‍म में पिछली फिल्म के दो गानों 'हरे कृष्णा हरे राम' और 'आमी जे तोमार' को रिक्रिएट किया जाएगा.

'भूल भुलैया' में एक्‍ट्रेस विद्या बालन का बंगाली लिरिक्‍स वाला गाना 'आमी जे तोमार...' जबरदस्‍त हिट हुआ था. इस गाने में विद्या के डांस से लेकर उनका डरावना अंदाज तक लोगों को बड़ा पसंद आया था. विद्या का ये आइकॉनिक गाना इस फिल्‍म में किसी और नहीं बल्कि तब्‍बू पर फिल्‍माया जाना है.

हालांकि, अभी तक मेकर्स की ओर से इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. रिपोर्ट के मुताबिक तब्बू इस गाने के लिए काफी उत्सुक हैं. वैसे पिछले साल ही यह कंफर्म हो गया था कि तब्बू फिल्म का हिस्सा होंगी और कार्तिक आर्यन ने इंस्टाग्राम पर इसकी घोषणा भी कर दी थी.

Read More: भूल भुलैया 2 के प्रोड्यूसर ने रखी डिनर पार्टी, इस अंदाज में पहुंची फिल्म की स्टारकास्ट

बताया जा रहा है कि गाने की शूटिंग राजस्थान के जयपुर में होगी, जो 10 दिन तक चल सकती है और उसके बाद लखनऊ में भी शूटिंग होगी. सोर्स ने बताया, ''अनीस (डायरेक्टर अनीस बाजमी) और उनकी टीम ने काफी हवेलियां देखीं हैं.''

खबरें हैं कि टीम फिल्म का दूसरा शेड्यूल अप्रैल के बीच तक पूरा कर लेगी और उसके बाद फिल्म की थोड़ी शूटिंग मुंबई में होनी है. फिल्म जुलाई में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

बता दें कि बीतें दिनों फिल्म के प्रोड्यूसर मुराद खेतानी ने स्टारकास्ट के लिए डिनर पार्टी रखी थी. जिसमें कार्तिक, कियारा और तब्बू से लेकर डायरेक्टर अनीस बज्मी और अन्य प्रोडयूसर भूषण कुमार नजर आए थे.

गौरतलब है कि पुरानी वाली 'भूल भुलैया' में अक्षय कुमार, विद्या बालन, शाहिनी आहूजा लीड रोल में नजर आए थे. परेश रावल, राजपाल यादव, और अमीषा पटेल फिल्म में सपोर्टिंग रोल में थे.

'आमी जे तोमार' गाने में विद्या बालन की एक्टिंग को भुला पाना मुश्किल था. अब देखना होगा कि गाने के रिक्रिएटेड वर्जन में तब्बू क्या रंग दिखाएंगी और फैंस इसे कितना प्यार देंगे.

Last Updated : Mar 2, 2020, 12:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details