मुंबई: 2007 में आई फिल्म 'भूल भुलैया' का सीक्वल 'भूल भुलैया 2' पिछले कुछ समय से लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. फिल्म में कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी और तब्बू लीड रोल में नजर आएंगे. निर्देशक अनीस बाजमी की इस फिल्म में पिछली फिल्म के दो गानों 'हरे कृष्णा हरे राम' और 'आमी जे तोमार' को रिक्रिएट किया जाएगा.
'भूल भुलैया' में एक्ट्रेस विद्या बालन का बंगाली लिरिक्स वाला गाना 'आमी जे तोमार...' जबरदस्त हिट हुआ था. इस गाने में विद्या के डांस से लेकर उनका डरावना अंदाज तक लोगों को बड़ा पसंद आया था. विद्या का ये आइकॉनिक गाना इस फिल्म में किसी और नहीं बल्कि तब्बू पर फिल्माया जाना है.
हालांकि, अभी तक मेकर्स की ओर से इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. रिपोर्ट के मुताबिक तब्बू इस गाने के लिए काफी उत्सुक हैं. वैसे पिछले साल ही यह कंफर्म हो गया था कि तब्बू फिल्म का हिस्सा होंगी और कार्तिक आर्यन ने इंस्टाग्राम पर इसकी घोषणा भी कर दी थी.
Read More: भूल भुलैया 2 के प्रोड्यूसर ने रखी डिनर पार्टी, इस अंदाज में पहुंची फिल्म की स्टारकास्ट