दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'लक्ष्मी बॉम्ब' को थिएटर में न देख पाने को लेकर निराश हैं तापसी पन्नू

अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' को थिएटर में न देख पाने को लेकर अभिनेत्री तापसी पन्नू दुखी हैं. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर यह बात कही तो अक्षय ने उस पर कमेंट करते हुए कहा, आप अकेले नहीं हो..लेकिन शो चलेगा. ट्रेलर को अपना प्यार देने के लिए शुक्रिया.

Taapsee's disappointment on 'Laxmmi Bomb' not opening in theatres
'लक्ष्मी बॉम्ब' को थिएटर में न देख पाने को लेकर निराश हैं तापसी

By

Published : Oct 9, 2020, 7:18 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू ने शुक्रवार को अपने ट्विटर के माध्यम से व्यक्त किया कि वह अक्षय कुमार, कियारा आडवाणी अभिनीत फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' को थिएटर में ना देख पाने से काफी निराश हैं.

जिस पर अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की. अक्षय ने कहा, "आप अकेले नहीं हो..लेकिन शो चलेगा. ट्रेलर को अपना प्यार देने के लिए शुक्रिया."

बता दें, तापसी ने फिल्म के ऑफिशियल ट्रेलर को अक्षय कुमार के ट्विटर पर देखने के बाद अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की.

उन्होंने कहा, "एक बार फिर आपने अच्छा प्रदर्शन किया. कैसे!!!! । दरअसल मैं इसे सिनेमाघर में न देखकर काफी निराश हूं."

बता दें, अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' का धमाकेदार ट्रेलर आज रिलीज हुआ है. जिसे दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है.

अक्षय कुमार की यह फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर दिवाली के मौके पर 9 नवंबर को रिलीज हो रही है. इसके अलावा मेकर्स ने फिल्म को 9 नंवबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार के साथ ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और यूएई के थियेटर्स में भी रिलीज करने का प्लान बनाया है.

पढ़ें : 'लक्ष्मी बॉम्ब' का दमदार ट्रेलर रिलीज : नए अंदाज में दिखे अक्षय-कियारा

हालांकि, सिनेमाघर मालिकों को सरकार ने 15 अक्टूबर से खोलने की अनुमति दे दी है. इस दौरान सिनेमाघरों में एक सीट छोड़कर बैठने की व्यव्स्था की जाएगी.

(इनपुट-आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details