मुंबई:तापसी पन्नू इन दिनों अपनी फिल्म 'मिशन मंगल' और 'सांड की आंख' को लेकर चर्चा में चल रही हैं. इसी बीच उनकी फिल्म 'मुल्क' को एक साल पूरा हो गया है. इस मौके पर तापसी ने अपने ट्वीटर अकांउट पर फिल्म के निर्देशक अनुभव सिन्हा का धन्यवाद करते हुए एक पोस्ट शेयर किया और लिखा, 'मेरी पसंद पर विश्वास कर, मुझे बनाने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया.'
तापसी ने निर्देशक अनुभव को कहा धन्यवाद, जानिए क्यों? - prateek babbar
अभिनेत्री तापसी पन्नू की फिल्म 'मुल्क' को एक साल पूरा हो गया. इस मौके पर उन्होनें अपने ट्वीटर अकांउट पर ट्वीट कर फिल्म के निर्देशक अनुभव सिन्हा को धन्यवाद कहा.
तापसी ने निर्देशक अनुभव को कहा धन्यवाद, जानिए क्यों?
उन्होनें आगे लिखा, 'अनुभव सिन्हा अब चलें अगले मुकाम की तरफ...?'
'मुल्क' की कहानी एक मुस्लिम परिवार के बारे में है जो अपने खोए हुए सम्मान को वापस पाने की कोशिश कर रहा है. इसमें ऋषि कपूर, प्रतीक बब्बर और रजत कपूर अहम किरदारों में नजर आए थे.
वर्कफ्रंट की बात करें तो, तापसी अपनी अगली 'सांड की आंख' की रिलीज के इंतजार में हैं. इसके अलावा वह 'मिशन मंगल' में भी अहम किरदार में दिखाई देंगी.