दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

तापसी पन्नू का कबीर स‍िंह पर न‍िशाना, यूजर्स बोले- शर्म करो - Kabir Singh

सोमवार को तापसी ने एक हत्या की घटना पर ऐसा ट्वीट किया, जिसके बाद कि उनकी फीमेल फैंस ने उन्हें शर्म करने की ह‍िदायत दे दी. अभिनेत्री ने एक महाराष्ट्र में हुई एक घटना पर ट्वीट किया था, जिससे ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये ट्वीट फ‍िल्म कबीर स‍िंह के डायरेक्टर संदीप वांगा पर तंज कसने का जरिया है.

Taapsee takes cryptic dig at director Sandeep Vanga

By

Published : Jul 16, 2019, 11:20 AM IST

मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू बॉलीवुड की शानदार एक्ट्रेस में से एक हैं. इसकी वजह र‍ियल और रील दोनों लाइफ में तापसी की बेबाकी है. तापसी पन्नू कई बार अहम मुद्दों पर सोशल मीड‍िया पर अपनी राय रखती हैं लेकिन सोमवार को तापसी ने हत्या की घटना पर ऐसा ट्वीट किया कि उनके फैंस बेहद नाराज नजर आए. कई फीमेल फैंस ने उन्हें शर्म करने की ह‍िदायत दे दी.

दरअसल तापसी पन्नू ने 15 जुलाई को एक न्यूज पोर्टल की खबर को रीट्वीट करते हुए लिखा, 'क्या पता वो एक-दूसरे से पागलों की तरह प्यार करते हों और ऐसा करना उसके सच्चे प्यार को मान्य करना था.' तापसी ने ज‍िस घटना की खबर को र‍िट्वीट किया वो महाराष्ट्र के नागपुर में एक बॉयफ्रेंड के अपनी 19 साल की गर्लफ्रेंड की हत्या करने की थी. लड़के ने लड़की को इसल‍िए मारा क्योंकि उसे उसके कैरेक्टर पर शक था.

तापसी का ये ट्वीट साफ इशारा कर रहा था कि उन्होंने फ‍िल्म कबीर स‍िंह के डायरेक्टर संदीप वांगा पर तंज कसा है. क्योंकि बीते द‍िनों उन्होंने कबीर स‍िंह को ड‍िफेंड करते हुए कहा था वो प्यार ही क्या ज‍िसमें थप्पड़ मारने की आजादी नहीं हो. संदीप के इस बयान की चारों तरफ आलोचना हुई थी, उन्होंने इस पर सफाई भी दी. लेकिन संदीप वांगा के बाद तापसी का इस तरह एक गंभीर मर्डर की घटना पर ट्वीट करना यूजर्स को पसंद नहीं आया.
सोशल मीड‍िया पर तापसी को जमकर ट्रोल‍किया गया. इसके बाद सफाई देते हुए तापसी ने कहा कि चेतावनी: जिन लोगों के पास व्यंग्य की समझ नहीं है, वो प्लीज मेरा ट्वीट इग्नोर करिए. शुक्रिया. तापसी के दूसरे ट्वीट के बाद तो उनके सपोर्टर भी भड़क गए. सोशल मीड‍िया पर लोगों ने तापसी को जमकर सुनाया. एक मह‍िला यूजर ने ल‍िखा कि किसी हत्या पर आप जैसी अदाकारा का व्यंग्य करना सहीं नहीं.
एक यूजर ने ल‍िखा, 19 साल की लड़की की हत्या किसी तरह का व्यंग्य नहीं हो सकता है तापसी. कई यूजर ने तो तापसी के ट्वीट के साथ रंगोली को टैग करते हुए ल‍िखा, देखो ये तापसी फिर कोई बोल रही हैं. रंगोली ने लगता है ठीक ही कहा था- सस्ती कॉपी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details