तापसी पन्नू का कबीर सिंह पर निशाना, यूजर्स बोले- शर्म करो - Kabir Singh
सोमवार को तापसी ने एक हत्या की घटना पर ऐसा ट्वीट किया, जिसके बाद कि उनकी फीमेल फैंस ने उन्हें शर्म करने की हिदायत दे दी. अभिनेत्री ने एक महाराष्ट्र में हुई एक घटना पर ट्वीट किया था, जिससे ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये ट्वीट फिल्म कबीर सिंह के डायरेक्टर संदीप वांगा पर तंज कसने का जरिया है.
मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू बॉलीवुड की शानदार एक्ट्रेस में से एक हैं. इसकी वजह रियल और रील दोनों लाइफ में तापसी की बेबाकी है. तापसी पन्नू कई बार अहम मुद्दों पर सोशल मीडिया पर अपनी राय रखती हैं लेकिन सोमवार को तापसी ने हत्या की घटना पर ऐसा ट्वीट किया कि उनके फैंस बेहद नाराज नजर आए. कई फीमेल फैंस ने उन्हें शर्म करने की हिदायत दे दी.
दरअसल तापसी पन्नू ने 15 जुलाई को एक न्यूज पोर्टल की खबर को रीट्वीट करते हुए लिखा, 'क्या पता वो एक-दूसरे से पागलों की तरह प्यार करते हों और ऐसा करना उसके सच्चे प्यार को मान्य करना था.' तापसी ने जिस घटना की खबर को रिट्वीट किया वो महाराष्ट्र के नागपुर में एक बॉयफ्रेंड के अपनी 19 साल की गर्लफ्रेंड की हत्या करने की थी. लड़के ने लड़की को इसलिए मारा क्योंकि उसे उसके कैरेक्टर पर शक था.