दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

यौन शोषण मामले में तापसी ने अनुराग का किया समर्थन, बोलीं- 'तुम सबसे बड़े फेमिनिस्ट हो' - Taapsee supports Anurag

एक्ट्रेस पायल घोष द्वारा अनुराग कश्यप पर जबरदस्ती करने और यौन शोषण का आरोप लगाने के बाद तापसी पन्नू ने अनुराग का समर्थन किया. तापसी ने अनुराग के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि सेट पर जल्द मुलाकात होगी उस आर्ट की दुनिया के साथ जिसमें तुम महिलाओं को पावरफुल और उम्मीद से भरी दिखाते हो.

Taapsee supports Anurag over MeToo row
Taapsee supports Anurag over MeToo row

By

Published : Sep 20, 2020, 2:04 PM IST

Updated : Sep 20, 2020, 2:42 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री पायल घोष ने निर्माता-निर्देशक अनुराग कश्यप पर गंभीर आरोप लगाए हैं. यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए पायल ने कहा कि मेरी सुरक्षा खतरे में है.

पायल द्वारा अनुराग पर यह आरोप लगाने के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू डायरेक्टर अनुराग कश्यप के सपोर्ट में उतरी हैं.

अनुराग का समर्थन करते हुए तापसी ने लिखा, 'तुम, मेरे दोस्त, सबसे बड़े फेमिनिस्ट हो जिसे मैं जानती हूं. सेट पर जल्द मुलाकात होती है, उस आर्ट की दुनिया के साथ जिसमें तुम महिलाओं को पावरफुल और उम्मीद से भरी दिखाते हो.'

मालूम हो कि तापसी अनुराग के साथ 'मनमर्जियां' और 'सांड की आंख' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं.

बता दें पायल घोष ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'अनुराग कश्यप ने खुद को मुझे बहुत बुरी तरह मजबूर किया है. मेरी सुरक्षा खतरे में है.' पायल ने पीएम नरेंद्र मोदी और प्रधानमंत्री कार्यालय के टैग करते हुए ट्वीट में लिखा, 'प्रधानमंत्री जी, कृपया कार्रवाई करें और एक रचनात्मक आदमी के पीछे छिपे राक्षस के चेहरे को देश के सामने लाएं.'

.

जिस पर अनुराग ने जवाब देते हुए ट्वीट किया, 'अभी तो बहुत आक्रमण होने वाले हैं. यह बस शुरुआत है. बहुत फोन आ चुके हैं, कि नहीं मत बोल और चुप हो जा.'

.

पायल के इस ट्वीट पर फैंस के साथ कई सेलेब्स तेजी से रिएक्ट कर रहे हैं. ट्विटर पर अरेस्ट अनुराग कश्यप ट्रेंड कर रहा है. वहीं कंगना रनौत ने भी इस पर अपना रिएक्शन दिया है. कंगना ने भी पायल को सपोर्ट करते हुए ट्वीट किया, 'हर आवाज की अहमियत है. अनुराग कश्यप को गिरफ्तार करो.'

.

पढ़ें : अनुराग कश्यप पर यौन उत्पीड़न के आरोप, पायल घोष ने प्रधानमंत्री से मांगी मदद

Last Updated : Sep 20, 2020, 2:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details