दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

saand ki aankh: मेरठ में स्कूली बच्चों के बीच पहुंचीं तापसी पन्नू..... - सांड की आंख

बॉलीवुड आदाकारा तापसी पन्नू अपनी आगामी फिल्म 'सांड की आंख' की शूटिंग के दौरान मेरठ के एक पब्लिक स्कूल में पहुंचीं.

Pic Courtesy: File Photo

By

Published : Apr 19, 2019, 10:42 AM IST

मेरठ : बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू की आगामी फिल्म 'सांड की आंख' की शूटिंग वेस्ट यूपी में अलग-अलग जगह पर हो रही है. इस दौरान तापसी गुरुवार को मेरठ के एक पब्लिक स्कूल में बच्चों को सम्मानित करने पहुंचीं, लेकिन खिलखिलाती तापसी ने मीडिया को एंट्री देने पर नाराजगी जताई और स्टेज पर जाने से भी मना कर दिया.

जी हां...रिपोर्टस के अनुसार इस प्रोग्राम में खिलखिलाती तापसी का पारा उस वक्त चढ़ गया जब कार्यक्रम में मीडिया को एंट्री दी गई और उनकी फोटो खींची जाने लगी. उसके बाद तापसी ने स्टेज पर भी जाने से मना करने लगी. हालांकि कुछ देर बाद वह मान गईं और मंच पर जाकर बच्चों के सवालों के जवाब दिए.

आपको बता दें कि एक छात्रा के सवाल पर तापसी ने कहा कि हर छात्रा को खेलकूद और स्पोर्ट्स से जरूर जुड़ना चाहिए. इससे फिजिकल फिटनेस संग मेंटल फिटनेस आती है. आत्मविश्वास बढ़ता है. एक छात्रा के सवाल पर तापसी ने कहा कि उनका कोई गॉडफादर नहीं है. कलाकार का गॉडफादर उनके दर्शक और प्रशंसक होते हैं.

सूत्रों के मुताबिक छात्राओं की डिमांड पर तापसी से उनकी फिल्मों के कई डायलॉग भी सुने. तापसी को प्रोग्राम से जाते वक्त छात्राओं ने घेर लिया. कार में बैठते वक्त भी ऑटोग्राफ लेने वाली छात्राओं में होड़ लग गई. इस दौरान दो बच्चियों को कार से थोड़ी सी खरोंच भी लग गई.

इसके साथ ही तापसी सभी का अभिवादन करते हुए स्कूल से रवाना हो गईं. हांलाकि तापसी नारजगी पर स्कूल प्रबंधन का कहना है कि उनके मैनेजर ने पहले प्रेस कांफ्रेस करने की इजाजत दे दी थी. इस कारण मीडिया को आमंत्रण पत्र भेजे गए, लेकिन रात में प्रेस कॉन्फ्रेंस को मना कर दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details