दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

तापसी की 'लूप लपेटा' होगी कोविड -19 बीमा योजना में कवर की जाने वाली पहली फिल्म - तापसी लूप लपेटा कोविड-19 बीमा लेने की योजना

कोविड -19 बीमा के लिए बॉलीवुड जागरुक हो रहा है. तापसी पन्नू की आगामी फिल्म 'लूप लपेटा' बीमा योजना द्वारा कवर की जाने वाली फिल्मों में से पहली होने की उम्मीद है. यह फिल्म टॉम टाइवर की 1998 में बनी जर्मन हिट 'रन लोला रन' का भारतीय रूपांतरण है. फिल्म में ताहिर राज भसीन भी अहम किरदार में हैं.

Taapsee Pannu's Looop Lapeta COVID-19 insurance
Taapsee Pannu's Looop Lapeta COVID-19 insurance

By

Published : Jul 9, 2020, 5:54 PM IST

मुंबई: तापसी पन्नू की आने वाली फिल्म 'लूप लपेटा' बॉलीवुड में कोविड -19 बीमा के लिए कवर की जाने वाली पहली फिल्मों में से एक हो सकती है.

फिल्म के निर्माता अतुल कसबेकर और तनुज गर्ग अपने इस प्रोजेक्ट के लिए कोविड-19 बीमा लेने के लिए एक कानूनी विशेषज्ञ से बातचीत कर रहे हैं. लिहाजा उम्मीद है कि 'लूप लपेटा' कोविड-19 बीमा द्वारा कवर की जाने वाली पहली फिल्म हो सकती है.

यह फिल्म टॉम टाइवर की 1998 में बनी जर्मन हिट 'रन लोला रन' का भारतीय रूपांतरण है.

कसबेकर ने कहा, "हम अभी एक कानूनी विशेषज्ञ आनंद देसाई के साथ बातचीत कर रहे हैं. फिल्म का बीमा अब तक किसी अभिनेता की बीमारी, प्राकृतिक आपदा जैसी अप्रत्याशित घटनाओं के लिए किया जाता है लेकिन कोविड-19 नई चीज है. लिहाजा अभी हम इसके विवरण पर काम कर रहे हैं."

उन्होंने आगे कहा, "उदाहरण के लिए यदि क्रू के एक सदस्य का परीक्षण पॉजिटिव आता है तो पूरे क्रू को क्वारंटीन करने की जरूरत पड़ सकती है. ऐसे में निर्माता का वह नुकसान कवर हो जाएगा जो उस दौरान होगा."

Read More: यश के फैंस ने बना डाला फिल्म 'केजीएफ 2' का ट्रेलर!

'लूप लपेटा' की शूटिंग अप्रैल और मई में मुंबई और गोवा में होनी थी. फिल्म की 70 प्रतिशत शूटिंग बाहर होनी है लेकिन उस दौरान लॉकडाउन होने के कारण अब फिर से इसकी तारीखें तय होंगी.

कसबेकर ने स्वीकार किया कि फिल्म का शूट शेड्यूल फिलहाल अस्थायी है. उन्होंने कहा,"चूंकि ज्यादातर शूटिंग बाहर होनी है इसलिए हम इसे बारिश में करने का जोखिम नहीं उठा सकते हैं. सब ठीक रहा तो दीवाली के बाद हम इस पर काम करेंगे."

इनपुट-आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details