मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू इन दिनों मालदीव में अपनी बहनों के साथ छुट्टियां मना रही हैं. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं.
अब हाल ही में तापसी ने एक वीडियो शेयर किया है. जिसे देख आप अंदाजा लगा सकते हैं कि अभिनेत्री अपनी बहनों और अपने बॉयफ्रेंड मैथियास बोई के साथ वहां कितनी मस्ती कर रही हैं.
तापसी और उनकी बहनों ने मिलकर रैपर यशराज मुखाटे के एक मिक्स सॉन्ग पर एक वीडियो तैयार किया है. जिसे मालदीव में ही शूट किया गया है.
वीडियो में कुछ झलकियां तापसी के बॉयफ्रेंड मैथियास की भी हैं. अभिनेत्री ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'तो... मालदीव में ये पन्नू बहनें क्या कर रही हैं???' इसके साथ उन्होंने बिगनी शूट हैशटैग किया है.