हैदराबाद :बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू कोविड-19 के प्रतिबंधों में ढील के बाद लगातार फिल्मों की शूटिंग कर रही हैं. उन्होंने अनुराग कश्यप की अगली फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है और अब एक और दिलचस्प फिल्म की घोषणा की है. अभिनेत्री आगामी फिल्म 'वो लड़की है कहां' में 2020 के हिट स्टार प्रतीक गांधी के साथ नजर आने वाली हैं.
पढ़ें : 'लूप लपेटा' के निर्माताओं का तापसी पन्नू ने आभार जताया
खबरों के मुताबिक, इस फिल्म में तापसी एक पुलिस की भूमिका निभाती नजर आएंगी. सिद्धार्थ रॉय कपूर द्वारा निर्देशित फिल्म का निर्देशन नवोदित निर्देशक अरशद सैयद करेंगे.