दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'थप्पड़' से तापसी का फर्स्ट लुक आउट, रिलीज डेट का भी हुआ ऐलान - ayushman khurrana

'सांड की आंख' अभिनेत्री तापसी पन्नू ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'थप्पड़' से पहला लुक शेयर किया है. इसी के साथ अभिनेत्री ने फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान किया.

Thappad first poster out, Thappad first poster released, Thappad, Thappad release final, Thappad release date out, taapsee pannu, ayushman khurrana, amitabh bachchan
Courtesy: Social Media

By

Published : Dec 16, 2019, 4:53 PM IST

मुंबई:बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू की 'थप्पड़' अगले साल 28 फरवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है. अभिनेत्री, फिल्म निर्माता अनुभव सिन्हा के साथ 'मुल्क' में एक शानदार प्रदर्शन देने के बाद फिर से उनके साथ काम कर रही हैं.

पढ़ें: 'शाबाश मिथु' में मिताली राज की भूमिका में नज़र आएंगी तापसी

वह अभिनेत्री जो अब तक 'सांड की आंख' की सफलता का जश्न मना रही हैं, उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर आगामी फिल्म से अपने लुक को शेयर किया है. फिल्म के निर्देशक के साथ अपने पुनर्मिलन को संबोधित करते हुए, उन्होंने अपने फिल्म की रिलीज की तारीख का भी खुलासा किया.

अभिनेत्री ने पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा, 'थप्पड़' ने अनुभव सिन्हा के साथ एक बार फिर काम करने का मौका दिया. भूषण कुमार और अनुभव सिन्हा द्वारा निर्मित, 'थप्पड़' 28 फरवरी को रिलीज होगी.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आर्दश ने भी ट्वीट के अनुसार फिल्म 'आर्टिकल 15' के निर्देशक अनुभव सिन्हा की तापसी पन्नू स्टारर फिल्म 'थप्पड़' की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है.

यह फिल्म एक महिला-उन्मुख विषय पर आधारित है, जो महिलाओं को टाइपकास्ट करने वाली कथाओं को परिभाषित करता है.

वहीं आयुष्मान खुराना और अमिताभ बच्चन की फिल्म 'गुलाबो सिताबो' की नई रिलीज डेट भी जारी कर दी गई है. पहले यह फिल्म किसी अन्य डेट पर रिलीज की तैयारी में थी. लेकिन अब इसे 17 अप्रैल 2020 को रिलीज करने का ऐलान किया गया है. इस फिल्म का निर्देशन सूजित सरकार कर रहे हैं.

अनुभव के साथ तापसी के पहले सहयोग, 'मुल्क' 3 अगस्त 2018 को रिलीज़ हुआ था और इसमें ऋषि कपूर, प्रतीक बब्बर, रजत कपूर, मनोज पाहवा और नीना गुप्ता ने महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाई थीं.

आज दो फिल्मों 'गुलाबो सिताबो', 'थप्पड़' की रिलीज डेट का आज ऐलान हुआ है. बता दें कि, दोनों ही फिल्में अपने-अपने जोन की महत्वपूर्ण फिल्में मानी जा रही हैं. 'थप्पड़' में तापसी एक बार फिर महिलाओं की आवाज बनकर सामने आएंगी. वहीं 'गुलाबो सिताबो' में आयुष्मान खुराना और महानायक अमिताभ बच्चन पहली बार साथ नजर आने वाले हैं.

इनपुट-एएनआई

ABOUT THE AUTHOR

...view details