मुंबई:बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू की 'थप्पड़' अगले साल 28 फरवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है. अभिनेत्री, फिल्म निर्माता अनुभव सिन्हा के साथ 'मुल्क' में एक शानदार प्रदर्शन देने के बाद फिर से उनके साथ काम कर रही हैं.
पढ़ें: 'शाबाश मिथु' में मिताली राज की भूमिका में नज़र आएंगी तापसी
वह अभिनेत्री जो अब तक 'सांड की आंख' की सफलता का जश्न मना रही हैं, उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर आगामी फिल्म से अपने लुक को शेयर किया है. फिल्म के निर्देशक के साथ अपने पुनर्मिलन को संबोधित करते हुए, उन्होंने अपने फिल्म की रिलीज की तारीख का भी खुलासा किया.
अभिनेत्री ने पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा, 'थप्पड़' ने अनुभव सिन्हा के साथ एक बार फिर काम करने का मौका दिया. भूषण कुमार और अनुभव सिन्हा द्वारा निर्मित, 'थप्पड़' 28 फरवरी को रिलीज होगी.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आर्दश ने भी ट्वीट के अनुसार फिल्म 'आर्टिकल 15' के निर्देशक अनुभव सिन्हा की तापसी पन्नू स्टारर फिल्म 'थप्पड़' की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है.