सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर है 'गेम ओवर' का ट्रेलर, डरी- सहमी नज़र आईं तापसी - taapsee game over
'गेम ओवर' का ट्रेलर सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर है. 2 मिनट 14 सेकंड के इस ट्रेलर में आप एक पल भी अपनी नजरें कहीं हटा नहीं सकेंगे. फिल्म का निर्देशन अश्विन सरवनन कर रहे हैं.
मुंबई: अपनी हर फिल्म में कुछ नया करती नज़र आने वालीं अदाकारा तापसी पन्नू की आगामी फिल्म 'गेम ओवर' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. जो काफी दमदार और सस्पेंस से भरपूर है.
2 मिनट 14 सेकेंड के इस ट्रेलर की शुरुआत होती है उस सीन से जहां तापसी वीडियो गेम खेल रही होती हैं और अगले सीन में वह कुछ ढूंढने स्टोर रूम जाती है और अंधेरा देखते ही दरवाजा बंद कर देती हैं. जैसे-जैसे ट्रेलर आगे बढ़ता है तो कई चीजें साथ-साथ चलती हैं.
ट्रेलर देखकर पता चलता है कि फिल्म में तापसी के साथ कुछ ऐसा हुआ है कि उसे अंधेरे से डर लगता है. तापसी अपनी इस समस्या की वजह से डॉक्टर के टच में भी हैं. वहीं घर में तापसी के साथ उनकी मेड दिखाई जा रही हैं. फिल्म में तापसी को वीडियो गेम खेलते हुए भी दिखाया जा रहा है जिसका फिल्म की कहानी से जरूर कनेक्शन है. पूरे ट्रेलर के दौरान तापसी का किरदार काफी डरा हुआ और सहमा नजर आता है.
'गेम ओवर' का निर्देशन अश्विन सरवनन कर रहे हैं और वाय नॉट स्टूडियो ने रिलायन्स एंटरटेनमेंट के साथ मिलकर इसे प्रोड्यूस किया है. फिल्म के हिंदी संस्करण को अनुराग कश्यप प्रस्तुत कर रहे हैं.
यह फिल्म हिन्दी, तमिल और तेलुगू तीन भाषाओं में 14 जून को रिलीज़ होगी. फिल्म के तेलुगू ट्रेलर को राणा दग्गुबाती और तमिल ट्रेलर को धनुष ने लॉन्च किया है.