मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू सोशल मीडिया के जरिए अलग अलग मुद्दों पर अपनी राय ज़ाहिर करती रहती हैं. लेकिन इस बार उन्होंने अपने भारी भरकम बिजली बिल को लेकर सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा ज़ाहिर किया है.
तापसी ने अपने ट्विटर हैंडल पर बिजली बिल शेयर किया है.
बिजली बिल का झटका आम लोगों को तो लगता ही रहता है. कई बार कम इस्तेमाल पर भी लोगों के लाखों के बिल आ चुके हैं. लेकिन इस बार तापसी को भी यह झटका लगा.
तापसी ने ट्विटर पर लिखा, "लॉकडाउन को तीन महीने हो गए और मैं यही सोच रही हूं कि मैंने अपार्टमेंट में पिछले महीने ऐसा कौन-सा उपकरण इस्तेमाल करना शुरू किया है या लाई हूं जिससे मेरा बिजली बिल इतना बढ़कर आया है." इसके साथ ही तापसी ने अडानी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई को टैग करते हुए पूछा कि आप कितना चार्ज करते हैं.
इसके अलावा उन्होंने एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, "और ये उस अपार्टमेंट के लिए है जहां कोई नहीं रहता और वहां सिर्फ हफ्ते में एक बार सफाई के मकसद से जाते हैं. अब मुझे फिक्र हो रही है कि कहीं कोई हमारी जानकारी के बगैर कहीं हमारे अपार्टमेंट का इस्तेमाल तो नहीं कर रहा है और आप इसका खुलासा करने में हमारी मदद कर रहे हैं."
तापसी के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूज़र्स के साथ-साथ फिल्मी सितारे भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
पढ़ें : मुकेश छाबड़ा ने एक वीडियो शेयर कर सुशांत को किया याद, कहा-'किसी ऑडिशन में फेल नहीं हुआ'
वर्कफ्रंट की बात करें तो तापसी आखिरी बार 'थप्पड़' में नजर आईं थीं. उनकी परफॉर्मेंस को क्रिटिक्स और दर्शकों ने काफी पसंद किया था. अब वह 'रश्मि रॉकेट' और 'हसीन दिलरुबा' जैसी फिल्मों में नजर आएंगी.