दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

"सांड की आंख: प्रकाशी तोमर के लुक में तापसी ने शेयर की नई तस्वीर - game over

तापसी पन्नू ने अपनी आगामी फिल्म "सांड की आंख" से अपने लुक की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह प्रकाशी तोमर के गेटअप में नज़र आ रही हैं. ऐक्ट्रेस के साथ फिल्म में अहम भूमिका में भूमि पेडनेकर भी नजर आएंगी.

Taapsee Pannu Set to Star in Anubhav Sinha's next

By

Published : Jul 7, 2019, 4:54 PM IST

मुंबई : एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने अपनी अपकमिंग फिल्म सांड की आंख में अपने किरदार के यंग लुक को शेयर किया है. शूटर प्रकाशी तोमर के इस नई नवेली दुल्हन वाले लुक में तापसी काफी यंग लग रही हैं. फोटो शेयर करते हुए तापसी ने किरदार के भाव को भी समेटने की कोशिश की है.

तापसी ने अपने ट्‍व‍िटर पेज पर फोटो शेयर किया है. इस तस्वीर में तापसी एक नई नवेली दुल्हन है जिसकी शादी 20 साल की उम्र में करा दी गई है. तापसी ने इस फोटो के साथ लिखा है '20 की उम्र में शादी, डेटिंग लाइफ ही नहीं, श्योर हूं.' फिल्म में तापसी का नाम प्रकाशी तोमर है. इसके अलावा भी तापसी ने अपने ट्व‍िटर पेज पर फिल्म के दूसरे सीन्स की तस्वीरें भी साझा की है.

बता दें कि फिल्म सांड की आंख में तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर बुजुर्ग महिलाओं का किरदार निभा रहे हैं. दोनों एक्ट्रेस फिल्म में मशहूर शूटर प्रकाशी और चंद्रो तोमर का किरदार निभा रही हैं. यह फिल्म इस साल दिवाली पर रिलीज हेागी.

पढ़ें- 'सांड की आंख' की शूटिंग पूरी, निर्देशक ने तापसी और भूमि को कहा 'अनलिमिटेड एक्टर्स'

तापसी डायरेक्टर अनुभव सिन्हा के साथ एक बार फिर काम करने जा रही हैं. हालिया रिलीज आर्ट‍िकल 15 में अपने काम के लिए सराहे जाने वाले निर्देशक अनुभव सिन्हा तापसी पन्नू के साथ एक और सोशियो-पॉलीटिकल ड्रामा लेकर आ रहे हैं. इससे पहले तापसी ने अनुभव की फिल्म मुल्क में काम किया है.

पढ़ें- saand ki aankh: मेरठ में स्कूली बच्चों के बीच पहुंचीं तापसी पन्नू.....

अनुभव की अगली फिल्म से जुड़ी कुछ बातों को तापसी ने अपने ट्व‍िटर पेज पर शेयर किया है. उन्होंने अनुभव के साथ खाने की टेबल पर बैठे एक तस्वीर शेयर की है. इस फोटो के साथ तापसी ने लिखा है 'नई शुरूआत को अच्छे खाने के साथ मनाएं, ये वाला एक ऐसा सब्जेक्ट है जो मेरे दिल के बहुत करीब है.

पढ़ें- Saand Ki Ankh: 60 साल की उम्र में उठाई बंदूक.......ये हैं रियल लाइफ की शूटर दादी

मैं इसे कई सालों से करना चाह रही थी. यह और भी मजेदार हो जाता है जब यह मैन ऑफ द मोमेंट के साथ किया जाए.' इस नोट के साथ ही तापसी ने फिल्म के रिलीज डेट का भी खुलासा किया. उन्होंने बताया कि फिल्म 8 मार्च 2020 को रिलीज होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details