मुंबई : एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने अपनी अपकमिंग फिल्म सांड की आंख में अपने किरदार के यंग लुक को शेयर किया है. शूटर प्रकाशी तोमर के इस नई नवेली दुल्हन वाले लुक में तापसी काफी यंग लग रही हैं. फोटो शेयर करते हुए तापसी ने किरदार के भाव को भी समेटने की कोशिश की है.
तापसी ने अपने ट्विटर पेज पर फोटो शेयर किया है. इस तस्वीर में तापसी एक नई नवेली दुल्हन है जिसकी शादी 20 साल की उम्र में करा दी गई है. तापसी ने इस फोटो के साथ लिखा है '20 की उम्र में शादी, डेटिंग लाइफ ही नहीं, श्योर हूं.' फिल्म में तापसी का नाम प्रकाशी तोमर है. इसके अलावा भी तापसी ने अपने ट्विटर पेज पर फिल्म के दूसरे सीन्स की तस्वीरें भी साझा की है.
पढ़ें- 'सांड की आंख' की शूटिंग पूरी, निर्देशक ने तापसी और भूमि को कहा 'अनलिमिटेड एक्टर्स'
तापसी डायरेक्टर अनुभव सिन्हा के साथ एक बार फिर काम करने जा रही हैं. हालिया रिलीज आर्टिकल 15 में अपने काम के लिए सराहे जाने वाले निर्देशक अनुभव सिन्हा तापसी पन्नू के साथ एक और सोशियो-पॉलीटिकल ड्रामा लेकर आ रहे हैं. इससे पहले तापसी ने अनुभव की फिल्म मुल्क में काम किया है.