दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'रश्मि रॉकेट' की शूटिंग से पहले 'छुट्टियां' मनाने दुबई पहुंचीं तापसी पन्नू - Rashmi Rocket shoot

मालदीव में वीकेंड एन्जॉय करने के बाद अभिनेत्री तापसी पन्नू ने रविवार को अपनी अगली फिल्म 'रश्मि रॉकेट' की शूटिंग से पहले दुबई के लिए उड़ान भरी. अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर खुद की एक खूबसूरत तस्वीर साझा कर इस बात की जानकारी दी.

Taapsee Pannu reaches Dubai for 'holiday' before Rashmi Rocket shoot
'रश्मि रॉकेट' की शूटिंग से पहले 'छुट्टियां' मनाने दुबई पहुंचीं तापसी पन्नू

By

Published : Nov 1, 2020, 5:23 PM IST

Updated : Nov 1, 2020, 5:30 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू ने मिस्ट्री थ्रिलर 'हसीन दिलरुबा' की शूटिंग करने के बाद रविवार को अपनी अगली फिल्म 'रश्मि रॉकेट' की शूटिंग से पहले दुबई के लिए उड़ान भरी.

अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर खुद की एक तस्वीर साझा की. जिसमें वह दुबई के हवा का आनंद लेती नजर आ रही हैं.

इस ट्रिप पर उनकी बहनें शगुन और इवानिया पन्नू भी साथ गई हैं.

बता दें, तापसी अभी हाल ही में अपनी बहनों और कथित प्रेमी मैथियास बोई (बैडमिंटन खिलाड़ी) के साथ मालदीव एक हफ्ते की छुट्टी पर गई थीं.

तापसी पन्नू मालदीव में अपनी बहनों के साथ खूब मस्ती करती नजर आई थीं सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने एक रैप वीडियो पर धमाकेदार डांस भी किया था. यह रैप वीडियो 'रसोड़े में कौन था' के फेम यशराज मुखाते ने बनाया है. वैसे तो यह वीडियो बिकिनी रैप सॉन्ग है लेकिन इस वीडियो में बिकिनी नहीं ब्लकि 'बिगिनी' पर बनाई गई है.

तापसी और उनकी दोनों बहनें इस सॉन्ग पर स्टाइलिश अंदाज में डांस करती हुई नजर आ रही हैं साथ ही इस वीडियो में तापसी के कथित बॉयफ्रेंड मैथियास बोई भी दिखे थे. तापसी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.

पढ़ें : ईशान खट्टर के बर्थडे पर अनन्या ने एक तस्वीर पोस्ट कर खास अंदाज में दी बधाई

वर्कफ्रंट की बात करें तो तापसी पन्नू अगले साल तक बहुत व्यस्त रहने वाली हैं. उनके पास कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट हैं. तापसी के पास 'हसीन दिलरुबा' है, जिसमें वह विक्रांत मैसी के साथ दिखेंगी. इसके अलावा वह 'लूप लपेटा', 'शाबाश मिठू' और 'रश्मि रॉकेट' जैसी फिल्मों में भी नजर आएंगी.

Last Updated : Nov 1, 2020, 5:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details