मुंबई:2018 की हिट फिल्म 'सूरमा' में अपने अभिनय का लोहा मनवाने के बाद, अभिनेत्री तापसी पन्नू अपनी अगली फिल्म 'रश्मि रॉकेट' के साथ वापसी कर रही हैं, जिसमें वह एक बार फिर से एथलीट की भूमिका निभाती नजर आएंगी.
अभिनेत्री ने हाल ही में अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म के पहले मोशन पोस्टर को शेयर किया है. जिसमें तापसी राजस्थान के एक गांव की छोरी से एथलीट बनते हुए नजर आ रही हैं. वीडियो में तापसी रेत से लेकर रेसिंग ट्रेक में दौड़ती हुई दिखाई दे रहीं हैं. मोशन पोस्टर में तापसी के किरदार रश्मि को सलवार-कुर्ता पहने हुए, सफेद रेत पर ऊंटों के बीच ग्रामीण क्षेत्रों में दौड़ते हुए दिखाया गया, जो कि गुजरात या राजस्थान में एक गांव की तरह दिखता है.
इससे पहले भी तापसी ने इस फिल्म से अपने कई लुक शेयर किए थे. पोस्टर में तापसी का काफी अलग अंदाज देखने को मिल रहा है. शेयर किए गए मोशन पोस्टर समेत तापसी के लुक्स को भी काफी पसंद किया जा रहा है. साथ ही उनके शरीर पर कई सारे टैटू दिखाई दे रहे हैं. जिसमें वह एक ठेठ राजस्थानी लड़की के किरदार में नजर आ रही हैं. हालांकि फिल्म के कहानी के बारे में कुछ भी सामने नहीं आया है, लेकिन 'रश्मि रॉकेट' एक छोटे से गांव की लड़की की कहानी लगती है, जो एक दिन एक सफल एथलीट बनने की ख्वाहिश रखती है.
आपको बता दें कि आकर्ष खुराना इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं. उन्होंने इससे पहले फिल्म 'कारवां' का निर्देशन किया था. तापसी ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा कि, 'मैं आइडिया सुनते ही कहानी से काफी प्रभावित हुई थी. यह उन फिल्मों में से एक है जिसकी स्क्रिप्ट के तैयार होने का मैं इंतजार कर रही थी ताकि मैं इसे कर सकूं. मुझे इस बात ने सबसे ज्यादा उत्साहित किया कि उनकी लाइफ में इतना ह्यूमन ड्रामा है जो उनकी कहानी को बाकी एथलीट की कहानियों से अलग बनाती है.'
फिलहाल तापसी को 'सांड की आंख' नामक एक और स्पोर्ट्स बायोपिक के रिलीज का इंतजार है, जिसमें उनके साथ भूमि पेडनेकर भी अहम भूमिका में नज़र आएंगी.