मुंबईः बॉलीवुड के इतिहास में आप जितना चाहे उतनी दूर चलें जाएं एक चीज जो आपको समान मिलेगी वह है महिला और पुरूष एक्टर्स के मिलने वाले मेहनताने में अंतर जिसे वेतन अंतर भी कह सकते हैं, एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने शनिवार को दावा करते हुए, उम्मीद की कि उनके जीवन में जेंडर-न्यूट्रल भत्ते सच्चाई बन सके.
तापसी पन्नू ने फिलहाल गोवा में चल रहे 50वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया के एक चैट सेशन के दौरान कहा, 'हमें अभी बहुत दूर जाना है. यह बहुत मजबूत है.'
अभिनेत्री ने कहा कि बॉलीवुड में फीमेल एक्टर्स को जो रकम मिलती है 'वह लीडिंग मेन के आधे के बराबर भी नहीं होती'. और कहा, 'कभी कभी तो वह एक चौथाई से भी कम होती है-- सच बताऊं तो उससे भी कम. किसी लीडिंग हीरो की आधी सैलेरी किसी ए-लिस्ट एक्ट्रेस की फीमेल-बेस्ड फिल्म के पूरे बजट के बराबर होती है.'
तापसी पन्नू ने बॉलीवुड में वेतन-अंतर पर दी अपनी राय - इफ्फी 2019 में तापसी पन्नू ने रखी अपनी बात
तापसी पन्नू ने कहा कि फीमेल लीड को मेल स्टार के मुकाबले एक चौथाई ही रकम अदा की जाती है, और बताया कि वुमन ऑरिएंटेड फिल्मों का बॉक्स ऑफिस सक्सेस ही इस सेक्सिस्ट भेद को खत्म कर पाएगी.
पढ़ें- आईएफएफआई में दिखाई गई चंदा कोचर की बायोपिक
'पिंक' एक्टर ने यह भी कहा कि कभी कभी तो फीमेल लीड को मेल स्टार के मुकाबले एक चौथाई ही रकम अदा की जाती है, और जोड़ते हुए कहा कि वुमन ऑरिएंटेड फिल्मों का बॉक्स ऑफिस सक्सेस ही इस सेक्सिस्ट भेद को खत्म कर पाएगी.
अभिनेत्री ने अपनी बात खत्म करते हुए कहा, 'मैं उम्मीद करती हूं कि मेरे लाइफटाइम में यह बदले. और यह तब होगा जब ज्यादा से ज्यादा लोग फीमेल-ड्रिवन फिल्में देखने के लिए थिएटर्स में कदम बढ़ाएंगे. सिर्फ बॉक्स ऑफिस ही इसे बदल सकता है. हां, पिछले 4-5 सालों में वुमन सेंटरिक फिल्मों की बौछार सी हुई है लेकिन जब तक बॉक्स ऑफिस नंबर्स नहीं आएंगे, यह नहीं बदलेगा. कोई और रास्ता ही नहीं है.'
इनपुट्स- आईएएनएस