दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कंगना के आरोपों पर तापसी का रिएक्शन, बोलीं- 'मेरी फिल्म को किसी मूवी माफिया ने प्रोड्यूस नहीं किया' - मूवी माफिया कंगना रनौत इंटरव्यू तापसी

कंगना रनौत ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या और नेपोटिज़्म को लेकर करण जौहर और महेश भट्ट समेत कई लोगों को निशाने पर लिया है. कंगना ने ना सिर्फ इनसाइडर्स सेलेब्स पर आरोप लगाए, बल्कि आउटसाइडर्स एक्ट्रेस को भी खरी ख़ोटी सुनाई है. उन्होंने तापसी पन्नू और स्वरा भास्कर को नेपोटिज़्म का समर्थक और ब्री-ग्रेड एक्टर बताया है. अब इस मामले में तापसी पन्नू ने भी कंगना को जवाब दिया है.

Taapsee Pannu and kangana controversy
Taapsee Pannu and kangana controversy

By

Published : Jul 20, 2020, 5:06 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने हाल ही में एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू से पूरी फिल्म इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया है. उन्होंने बॉलीवुड में मूवी माफिया से लेकर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बारे में बात की. आदित्य चोपड़ा, करण जौहर, महेश भट्ट सहित कई लोगों के बारे में बात करने के साथ ही कंगना ने तापसी पन्नू और स्वरा भास्कर को भी आड़े हाथ लिया और उन्हें बी-ग्रेड एक्ट्रेस बताया.

कंगना ने कहा कि अगर तापसी और स्वरा करण की फेवरेट हैं तो अभी तक बी ग्रेड एक्ट्रेस क्यों हैं? कंगना रनौत के इस बयान पर तापसी पन्नू ने रिएक्शन दिया है.

रिपोर्ट के मुताबिक तापसी ने कहा, "सबसे पहले, मैंने ऐसी कोई फिल्म नहीं की. जिन्हें इनमें से किसी गैंग ने प्रोड्यूस किया है, जिन्हें वह टारगेट कर रही हैं. मैंने कहीं जिक्र नहीं किया कि मैं करण जौहर या किसी और को पसंद करती हूं, लेकिन मैंने ये भी नहीं कहा की मैं उनसे नफरत करती हूं. तो ऐसा नहीं है कि आप जिससे नफरत करते हैं, सामने वाला भी उससे नफरत करें?मुझे नहीं लगता कि मैं करण को हाय, हैलो और थैंक्यू से ज्यादा जानती हूं. इसलिए यह लॉजिकल कैसे हुआ?"

तापसी पन्नू ने कंगना के एक सवाल का पर रिएक्ट किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें काम क्यों नहीं मिलता? इस पर तापसी ने कहा, "मैं पिछले तीन साल से साल में चार फिल्में कर रही हूं और इस वक्त पांच फिल्मों का ऐलान होना है. तो कौन कहता है कि मुझे ज्यादा काम नहीं मिलता. मैंने फैसला किया है कि अपने करियर को धीमा और बेहतर रखूं और ऐसा हो भी रहा है."

तापसी ने आगे कहा कि उनकी पिछली किसी भी फिल्म और आने वाली फिल्म को किसी मूवी माफिया ने प्रोड्यूस नहीं किया है. मूवी माफिया और नेपोटिज्म पर बोलने के बाद तापसी ने कंगना पर निशाना साधा और कहा निजी बदले के लिए किसी की मौत का सहारा नहीं लिया जाता.

उन्होंने कहा कि ''मैं किसी की मौत का सहारा लेकर अपनी निजी दुश्मनी नहीं निभाती. इंडस्ट्री ने मुझे पहचान और रोजगार दिया है, मैं इसका मजाक नहीं बनाती. मेरा भी अपना संघर्ष है और इसकी वजह दिखाती हूं और उसके साथ डील करती हूं.''

तापसी ने कंगना पर आरोप लगाते हुए कहा, 'हां, मुझे कई फ़िल्मों से ड्राप आउट किया गया है और स्टार किड्स को रिप्लेस किया गया है. लेकिन तथ्य यह भी यह है कि वह और उनकी बहन ने मेरे हार्ड वर्क के लिए मुझे डिसक्रेडिट किया. मुझ पर तंज कसे. मुझ पर गलत आरोप लगाए, जो कि अधिक ना सही, तो बराबर का उत्पीड़न है. ऐसा इसलिए हो रहा है कि क्योंकि मैंने उनके सुर से सुर मिलाने से मना कर दिया. क्योंकि मैंने इस बात को देखने से नकार दिया कि वह आउटसाइडर्स की लीडर हैं. हम सभी कड़वे लोग नहीं हैं.'

इसके अलावा तापसी पन्नू ने ट्विटर पर भी कंगना के बयानों पर तंज कसा था. हालांकि उन्होंने कंगना का नाम न लेते हुए लिखा, 'मैंने सुना क्लास 12वीं और 10वीं के रिजल्ट के बाद हमारा रिजल्ट भी आ गया है. हमारा ग्रेज सिस्टम अब ऑफ़िशियल है? अभी तक तो नंबर सिस्टम पे वैल्यू डिसाइड होती थी ना.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details