दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

तापसी ने शुरू की 'शाबाश मिट्ठू' की शूटिंग - तापसी ने शुरू की शाबाश मिट्ठू की शूटिंग

तापसी पन्नू ने अपनी अगली फिल्म 'शाबाश मिट्ठू' की शूटिंग शुरू कर दी है. यह फिल्म भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली दोराई राज की जिंदगी पर आधारित है.

Taapsee Pannu kickstarts Shabaash Mithu shoot, shares pic from set
तापसी ने शुरू की 'शाबाश मिट्ठू' की शूटिंग

By

Published : Apr 5, 2021, 1:52 PM IST

मुंबई : अभिनेत्री तापसी पन्नू ने सोमवार को अपने सोशल मीडिया पेज पर ऐलान किया कि उन्होंने अपनी अगली फिल्म 'शाबाश मिट्ठू' के लिए शूटिंग शुरू कर दी है. क्रिकेट खेले जाने के भेष में तापसी ने अपनी एक तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा, 'चलो शुरू करते हैं..पहला दिन! हैशटैगशाबाश मिट्ठू हैशटैगवुमेनइनब्लू.'

तापसी इससे पहले फिल्म को लेकर की जा रही अपनी तैयारियों के बारे में फैंस से साझा करती रही हैं. उन्होंने ट्रेनिंग सेशन से अपनी तस्वीरें भी साझा की थी.

पढ़ें :तापसी पन्नू ने फिल्म 'शाबाश मिट्ठू' को लेकर कही ये बात..

यह फिल्म भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली दोराई राज की जिंदगी पर आधारित है.

पढ़ें :भूमि पेडनेकर के बाद विक्की कौशल हुए कोविड पॉजिटिव

तापसी फिल्म 'लूप लपेटा' में भी नजर आएंगी, जो जर्मन हिट फिल्म 'रन लोला रन' की हिंदी रीमेक है. फिल्म में ताहिर राज भसीन भी हैं. इसके अलावा तापसी फिल्म 'हसीन दिलरूबा' का भी हिस्सा हैं, जिसके निर्देशक विनिल मैथ्यू हैं. फिल्म में विक्रांत मेसी भी शामिल हैं. तापसी को दर्शक फिल्म 'रश्मि रॉकेट' में भी देख सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details