दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'लूप लपेटा' के साथ एंटरटेन करेंगी तापसी, लॉकडाउन के बाद शुरू होगी शूटिंग - Taapsee Pannu is expecting to resume shoot of Loop Lapeta once the lockdown is lifted

तापसी पन्नू हमेशा से ही अपने फिल्म के सब्जेक्ट्स को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. फिल्म 'थप्पड़' के बाद अब तापसी अपनी अगली फिल्म की तैयारी करने में जुटी हुई हैं. तापसी की इस नई फिल्म का नाम है 'लूप लपेटा'. जो कि जर्मन थ्रिलर फिल्म 'रन लोला रन' का ऑफिशियल इंडियन अडॉप्टेशन है.

Taapsee Pannu is expecting to resume shoot of Loop Lapeta once the lockdown is lifted
'लूप लपेटा' के साथ एंटरटेन करेंगी तापसी, लॉकडाउन के बाद शुरू होगी शूटिंग

By

Published : Apr 27, 2020, 8:10 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू के लिए साल 2019 बहुत अच्छा रहा. क्योंकि उस साल उन्होंने बैक टू बैक हिट फिल्में दीं. जिसमें बदला, मिशन मंगल और सांड की आंख जैसी फिल्में शामिल हैं.

इस साल भी फिल्म ‘थप्पड़’ में तापसी ने मुख्य भूमिका निभाई थी, जिसके लिए उनको काफी सराहना मिली.

फिल्म 'थप्पड़' के बाद अब तापसी अपनी अगली फिल्म की तैयारी करने में जुटी हुई हैं. तापसी की इस नई फिल्म का नाम है 'लूप लपेटा'.

लॉकडाउन से पहले तापसी, निर्देशक तनुज गर्ग और अतुल कासबेकर के साथ इस फिल्म की तैयारी करते हुए नजर आईं थीं.

Courtesy : Social Media

बता दें इस फिल्म की शूटिंग अप्रैल में शुरू होनी थी लेकिन देश में आए कोरोना वायरस के बाद लागू हुए लॉकडाउन के कारण शूटिंग को टाल दिया गया. उम्मीद जताई जा रही है कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद इस साल के अंत तक फिल्म की शूटिंग शुरू की जा सकती है.

फिल्म में जहां एक तरफ तापसी मुख्य भूमिका निभा रही हैं, वहीं दूसरी तरफ ताहिर राज भसीन भी उनके साथ नजर आएंगे.

तापसी की यह थ्रिलर कॉमेडी फिल्म 'लूप लपेटा' मशहूर जर्मन थ्रिलर फिल्म 'रन लोला रन' का ऑफिशियल इंडियन अडॉप्टेशन है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details