दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

पूरी तरह से 'चिल्ड आउट' हैं तापसी : अमिताभ - amitabh bachchan

अभिनेत्री तापसी पन्नू ने अमिताभ बच्चन के साथ अपनी आने वाली फिल्म 'सांड की आंख' की टीजर के लिंक को शेयर किया.

Taapsee Pannu

By

Published : Jul 12, 2019, 11:34 PM IST

मुंबई: मेगास्टार अमिताभ बच्चन को 'पिंक' और 'बदला' में उनकी सह-कलाकार रह चुकी अभिनेत्री तापसी पन्नू से एक टेक्सट मैसेज मिला. इस पर बिग बी का कहना है कि तापसी पूरी तरह से चिल्ड आउट हैं. तापसी ने बिग बी के साथ अपनी आने वाली फिल्म 'सांड की आंख' की टीजर के लिंक को शेयर किया. अमिताभ बच्चन ने शुक्रवार को ट्वीटर पर इस मैसेज को साझा करते हुए इसकी सराहना की.

उन्होंने लिखा, "यह तापसी पन्नू हैं, सहकर्मी और पूरी तरह से चिल्ड आउट. मुझे मैसेज भेजा: हाय रॉकस्टार, यह इस दिवाली पर रिलीज हो रही मेरी हालिया मैडनेस का टीजर है, इसके लिए काफी उत्साहित हूं, इसलिए इसे आपके साथ साझा कर रही हूं. यदि यह आपको चौंकाती है तो मुझे बताइएगा. अच्छा काम किया है."

'सांड की आंख' दुनिया की सबसे उम्रदराज शार्प शूटर चंद्रो और प्रकाशी तोमर की जिंदगी पर आधारित है. इस फिल्म में तापसी के साथ भूमि पेडनेकर भी मुख्य भूमिका में हैं. उत्तर प्रदेश के जोहरी गांव की रहने वाली चंद्रो (87) और प्रकाशी (82) ने कथित तौर पर पचास साल की उम्र से शार्प शूटिंग की शुरुआत की.

रिलायन्स एंटरटेनमेंट की इस फिल्म से पटकथा लेखक तुषार हीरानंदानी निर्देशक के रूप में अपनी पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं. इसे अनुराग कश्यप और निधि परमार ने मिलकर प्रोड्यूस किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details