दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

तापसी पन्नू ने स्क्रीन पर 'मिताली राज' प्ले करने की जताई उम्मीद - तापसी पन्नू मिताली राज बायोपिक

तापसी पन्नू इंडस्ट्री की कई मीडिया-फ्रेंडली एक्टर्स में से एक हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में हुए एक इवेंट के दौरान, मीडिया से रिक्वेस्ट भरे लहजे में उम्मीद जताई की वह मिताली राज की बायोपिक में काम कर सकें.

Taapsee Pannu hopeful of playing Mithali Raj on-screen

By

Published : Nov 25, 2019, 11:43 AM IST

मुंबईः एक्टर तापसी पन्नू जो कि मीडिया के साथ अपने हंसमुख व्यवहार के लिए जानी जाती है उन्होंने गुहार लगाते हुए मीडिया से इच्छा जाहिर की है कि इंडियन वुमन क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज की लाइफ पर बनने जा रही बायोपिक वाला रोल उनकी गोद में आ गिरे.

तापसी पन्नू मलाड में हुए वॉकथॉन को झंडा दिखाने के बाद इनऑरबिट मॉल में मीडिया से बातचीत कर रहीं थीं.

एक्टर तापसी पन्नू, जिनकी इस साल 4 प्रोजेक्ट्स रिलीज हुए हैं, 'बदला', 'गेम ऑवर', 'मिशन मंगल' और 'सांड की आंख', उनके बारे में मीडिया में यह खबरें थीं कि वह इंडियन वुमन क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज की स्पोर्ट्स-ड्रामा बायोपिक में रोल करने वाली हैं.

जब इस बारे में उनसे सवाल पूछा गया तो तापसी ने तपाक से जवाब दिया, 'मुझे उम्मीद है कि मैं यह फिल्म करूं. अगर आप लोग(मीडियापर्सन्स) इसे होते हुए देखना चाहते हो तो दुनिया से चिल्लाकर कहो कि ऐसा कर दे.'

तापसी पन्नू ने फिल्म के अलावा वॉकिंग, फिजिकल फिटनेस और अपने टाइट शेड्यूल में से वक्त निचोड़कर अपनी फिजिकल एक्टिविटीज में समय देने के बारे में भी बात की.

पढ़ें- राधिका आप्टे को मिला एमी के लिए नॉमिनेशन मेडल, महसूस कर रहीं हैं गर्व

अभिनेत्री ने कहा, 'मुझे वॉक और एक्सरसाइज करना बहुत पसंद है क्योंकि मेरा काम मुझसे इस बात के लिए हमेशा डिमांड करता है. अभिनेत्री को स्क्वाश खेलना बहुत पसंद है और वह घंटों जिम में बिताती हैं.'

पिछले कुछ महीने अभिनेत्री के लिए मिक्स्ड इमोशन वाले दिन रहे हैं क्योंकि उन्होंने अपनी लेटेस्ट रिलीज 'सांड की आंख' में अपनी उम्र से काफी बड़े करीब 60 साल की बुजुर्ग शूटर दादी प्राक्षी तोमर का कैरेक्टर निभाया है, जिसके लिए उन्हें तालियों के साथ गालियां भी मिलीं.

तापसी के लिए, किसी भी अवॉर्ड से ज्यादा वे तारीफ के चंद अल्फाज मायने रखते हैं जो उन्हें उस बुजुर्ग औरत के फिल्म देखने के बाद मिले और सबसे ज्यादा बड़ी बात यह कि अभिनेत्री कभी भी इस फिल्म के जरिए मिले ह्यूमन स्पिरिट और यकीन के सबसे खास संदेश को नहीं भूला सकती हैं.

Taapsee Pannu hopeful of playing Mithali Raj on-screen
बता दें कि तापसी अब अनुभव सिन्हा की अपकमिंग फिल्म 'थप्पड़' में नजर आने वाली हैं. महिला-केंद्रित इस फिल्म को मुखय तौर पर उत्तर प्रदेश और दिल्ली में फिल्माया गया है. फिल्म 6 मार्च, 2020 में रिलीज होगी.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details