मुंबई :बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू ने सोमवार को ट्विटर पर इस बात पर जोर दिया कि उनकी आगामी फिल्म 'शाबाश मिट्ठू' को क्यों बनाया जाना चाहिए. बता दें कि एक आर्टिकल पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने यह बात कही है. दरसल एक आर्टिकल में मिताली राज को पूर्व टीम इंडिया क्रिकेटर बताया गया है.
ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए, अभिनेत्री ने लिखा, 'आपको पता है कि वह अभी भी भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान है, जो आगामी विश्व कप के लिए जा रही है. वास्तव में यही कारण है कि इस फिल्म को बनने की जरूरत है, 'पूर्व'. हैशटैग शाबाशमिट्ठू.'
बता दें कि 'शाबाश मिट्ठू' राहुल ढोलकिया द्वारा निर्देशित है.